Masik Shivratri 2025: मासिक शिवरात्रि के दिन करें ये खास टोटके, घर में जल्दी बजेगी शहनाई !
punjabkesari.in Sunday, May 25, 2025 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Masik Shivratri 2025: रिश्ते हमारे जीवन की सबसे कीमती धरोहर होते हैं। शादी, जीवन साथी का चुनाव और परिवार की खुशियां हम सभी के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होती हैं। लेकिन कभी-कभी कई कारणों से रिश्ता पक्का नहीं हो पाता या घर में शादी की खुशियां देर से आती हैं। ऐसी स्थिति में मासिक शिवरात्रि का दिन बहुत शुभ और लाभकारी साबित हो सकता है। यह दिन भगवान शिव की पूजा का खास अवसर होता है, जिसमें विशेष उपाय करने से जीवन की कई समस्याएं दूर होती हैं और रिश्तों में मजबूती आती है।
मासिक शिवरात्रि का महत्व
मासिक शिवरात्रि हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को आती है। इसे भगवान शिव का विशेष दिन माना गया है। इस दिन शिवलिंग की पूजा, अभिषेक और मंत्र जाप करने से जीवन में सुख-शांति, समृद्धि और सौभाग्य आता है। खासकर जो लोग विवाह संबंधी परेशानियों से जूझ रहे हैं, उनके लिए यह दिन बहुत फलदायक होता है। मासिक शिवरात्रि पर किए गए उपाय भगवान शिव की विशेष कृपा पाने का मार्ग खोलते हैं।
मासिक शिवरात्रि पर करें ये उपाय
शिवलिंग का अभिषेक करें
मासिक शिवरात्रि के दिन सुबह उठकर शिवलिंग का जल, दूध, दही, घी, शहद और बेलपत्र से अभिषेक करें। साथ ही ॐ नमः शिवाय'मंत्र का उच्चारण करें। यह शिव को अत्यंत प्रिय है और इनके द्वारा आपके कष्ट दूर होंगे।
व्रत रखें
मासिक शिवरात्रि के दिन व्रत रखना शुभ माना जाता है। यह व्रत कठिन या भारी नहीं होना चाहिए। आप फलाहार या हल्का भोजन कर सकते हैं। व्रत रखने से मन शुद्ध होता है और भगवान शिव की कृपा प्राप्त होती है।
शिव मंत्र का जाप करें
ॐ नमः शिवाय मंत्र का कम से कम 108 बार जाप करें। इसे आप शाम को भी कर सकते हैं। मंत्र जाप से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होती है और जीवन में सकारात्मकता आती है।
दान करें
मासिक शिवरात्रि के दिन काले तिल, काले कपड़े, तेल या गेहूं का दान गरीबों या जरूरतमंदों को करें। दान से शनि देव प्रसन्न होते हैं और गृहस्थी में खुशहाली आती है।
शादी में आ रही परेशानी होगी दूर
अगर शादी में लगातार रुकावटें आ रही हैं और विवाह तय नहीं हो पा रहा है, तो एक सरल और प्रभावशाली उपाय यह है कि मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग का केसर और दूध से अभिषेक करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में आ रही अड़चनें दूर होती हैं और जल्दी ही विवाह के शुभ योग बनने लगते हैं। यह उपाय श्रद्धा और विश्वास के साथ नियमित रूप से करने पर विशेष लाभ देता है।
मनचाहा वर प्राप्त करने के लिए करें ये उपाय
अगर आप अपने मनपसंद जीवनसाथी की कामना करती हैं, तो मासिक शिवरात्रि के दिन शिवलिंग पर गंगाजल और शहद से अभिषेक करें। अभिषेक के दौरान मनचाहा वर पाने की दिल से प्रार्थना करें। पूजा के अंत में शिवजी की आरती करें और उन्हें भोग अर्पित करें। धार्मिक मान्यता है कि इस उपाय को सच्चे मन से करने पर इच्छित जीवनसाथी की प्राप्ति होती है।