Maha Kumbh News 2025: गूगल ने सर्च स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करके महाकुंभ में लिया हिस्सा
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 07:18 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
लखनऊ (एजैंसी) : गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया। अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में ‘कुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ या ‘महाकुंभ’ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है।
गूगल इस एनीमेशन को ईमेल, फेसबुक, एक्स, वाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है। तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है। महाकुंभ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, ‘गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है। जब आप महाकुंभ खोजेंगे, तो यह महाकुंभ के सम्मान में स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करेगा।’