महाकुंभ के लिए दैनिक 46 उड़ानें, किराया बाजार आधारित : विमानन मंत्री
punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 09:27 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_09_27_211919672mahakumbh2025.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (वार्ता): केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू ने आज राज्यसभा में कहा कि महाकुंभ के मद्देनजर दैनिक 46 उड़ानें अभी प्रयागराज जा रही हैं लेकिन किराए का निर्धारण बाजार आधारित है इसलिए इसमें वृद्धि हुई है।
नायडू ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में कहा कि प्रयागराज से पहले 8 स्थानों के लिए उड़ानें होती थीं लेकिन अब 15 स्थानों के लिए विमान परिचालन हो रहा है। उन्होंने कहा कि भारत से लंदन और प्रयागराज के किराए की तुलना नहीं की जा सकती, क्योंकि प्रयागराज में असाधारण मांग आने के कारण किराए में उछाल आया है। एक अन्य पूरक प्रश्न के उत्तर में मंत्री ने कहा कि हवाई किराया वैश्विक स्तर पर बाजार आधारित है और उसका निर्धारण सरकारें नहीं करतीं। भारत में भी विमानों का किराया इसी मानक के अनुरूप तय होता है।