Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में महाजाम, संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 07:38 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभनगर (इंट.): महाकुंभ में महाजाम लगा रहा। रविवार की छुट्‌टी के चलते श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। संगम पहुंचने के सभी रास्तों में 10 से 15 कि.मी. लंबा जाम लगा रहा। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर 25 कि.मी. तक गाड़ियां रेंगती रही। संगम में डुबकी लगाने जाने वाले और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार करते रहे। लाखों लोग 10-12 घंटे तक जाम में फंसे रहे।

प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को मैनेज करने के लिए इमरजैंसी क्राऊड मैनेजमैंट प्लान लागू किया गया। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि 14 फरवरी तक प्रयागराज संगम स्टेशन बंद रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News