Maha Kumbh: महाकुंभ में मंत्रियों संग बच्चों की तरह ‘जलक्रीड़ा’ करते दिखे योगी

punjabkesari.in Thursday, Jan 23, 2025 - 07:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

महाकुंभ नगर/लखनऊ (प.स.,नासिर): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अपने मंत्रियों के साथ महाकुंभ में कैबिनेट की बैठक की। इसके बाद पूरे मंत्रिमंडल के साथ क्रूज से संगम स्नान के लिए पहुंचे। यहां पर संगम स्नान के दौरान मंत्रियों के साथ बच्चों की तरह जलक्रीड़ा करते योगी का अलग ही रूप दिखाई दिया। 

पानी में खड़े होकर ही भगवान सूर्य को अर्घ्य भी दिया गया। स्नान के बाद मां गंगा का विधिवत पूजन-अर्चन हुआ। इस दौरान गंगा की आरती के साथ ही सी.एम. योगी ने आचमन भी किया। स्नान के दौरान हंसी-मजाक और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था । उन्होंने इस अवसर पर फोटोग्राफरों को भी निराश नहीं किया और उनके कहने पर विभिन्न कोणों से फोटो भी खिंचवाईं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों के स्नान के दौरान घाट पर वैदिक मंत्रोच्चार वातावरण में भक्तिरस का समागम कर रहा था। उन्होंने आस-पास मंडरा रहे साइबेरियाई पक्षियों को दाना भी खिलाया। 

मुख्यमंत्री के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मामलों के राज्यमंत्री दानिश आजाद अंसारी, मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद, दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल और अनिल राजभर ने भी संगम में डुबकी लगाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News