Maha Kumbh: राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने 152.37 करोड़ रुपए किए आवंटित
punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2025 - 08:22 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली: पर्यावरण अनुकूल स्वच्छता और पर्यावरणीय जिम्मेदारी सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन ने महाकुंभ में साफ-सफाई प्रबंधन के लिए 152.37 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं।
जल शक्ति मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस पहल में आधुनिक प्रौद्योगिकी को पारंपरिक उपायों के साथ जोड़ा गया है ताकि स्वच्छ और टिकाऊ वातावरण सुनिश्चित किया जा सके। विशाल मेला मैदान में 28,000 से अधिक शौचालय बनाए गए हैं।