Maha Kumbh 2025: महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ संपन्न हुआ भव्य, दिव्य, महास्नान

punjabkesari.in Thursday, Feb 27, 2025 - 07:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 Maha Kumbh 2025: भव्य... दिव्य... अद्भुत... 144 वर्षों के महासंयोग का महाकुंभ महाशिवरात्रि के स्नान पर्व के साथ संपन्न हो गया। 13 जनवरी को शुरू हुए 45 दिवसीय इस महाकुंभ में देश-दुनिया के कई रंग देखने को मिले। 

महाकुंभ के महाशिवरात्रि पर अंतिम अमृत स्नान करने वाले श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए हेलीकॉप्टर के जरिए 5 से 6 चक्र में 20 क्विंटल पुष्प वर्षा कराई गई। इसकी शुरुआत सुबह 8 बजे से ही हो गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम के विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे। आसमान से गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम, हर हर महादेव, गंगा मइया और तीर्थराज के जयकारे लगाए। 
महाकुंभ का महाशिवरात्रि अंतिम महत्वपूर्ण स्नान पर्व है। मंगलवार की रात से ही संगम तट पर लाखों श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से 26 फरवरी के मध्य आयोजित किए गए महाकुम्भ ने विश्वभर से करोड़ों श्रद्धालुओं को आकर्षित किया। विदेशी भक्तों के अनुभव इस बात के प्रमाण हैं कि महाकुंभ न केवल एक धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और आतिथ्य का वैश्विक मंच भी बन गया है। 

4 विश्व रिकॉर्ड का भी गवाह बना महाकुंभ 2025

24 फरवरी को करीब 15 हजार स्वच्छता कर्मियों ने 10 किलोमीटर क्षेत्र में एक साथ सफाई का रिकॉर्ड बनाया। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड इसे लेकर 28 फरवरी को फैसला दे सकता है।

14 फरवरी को नदी स्वच्छता का रिकॉर्ड बना था। 

 हैंड प्रिंटिंग पेंटिंग के जरिए भी महाकुंभ में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड।

 बसों के सबसे बड़े संचालन का रिकॉर्ड


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News