Maha Kumbh 2025: गंगा संरक्षण और जागरूकता का केंद्र बना ‘नमामि गंगे पैवेलियन’
punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 07:54 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
महाकुम्भ नगर/लखनऊ (नासिर): महाकुम्भ-2025 में नमामि गंगे मिशन द्वारा प्रयागराज में स्थापित नमामि गंगे पैवेलियन में प्रतिदिन काफी संख्या में दर्शक आ रहे हैं। यह पैवेलियन गंगा नदी की स्वच्छता और संरक्षण के लिए जागरूकता फैलाने का अभिनव माध्यम बन चुका है।
पैवेलियन की शुरूआत इंटरएक्टिव बायोडायवर्सिटी टनल से होती है, जो आगंतुकों को गंगा की जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता का अनुभव कराती है। आधुनिक प्रोजैक्शन तकनीक से सुसज्जित टनल गंगा के तटों पर रहने वाले पक्षियों की चहचहाट और जीवनदायिनी गंगा की महत्ता को दर्शाती है।