भूतों ने कर रखा है आपको परेशान तो अभी करें इन मंत्रों का जाप

punjabkesari.in Tuesday, Mar 10, 2020 - 04:31 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दुनिया की ऐसी कोई समस्या नहीं है जिसका हनुमान जी के पास हल न हो। मगर इसके लिए जातक को थोड़ी सी मेहनत करने पड़ती है। बता दें इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना होगा बस कुछ आसान से मंत्रों का जाप करने से आपकी लाइफ की टेंशव दूर हो जाएगी। ज्योतिष शास्त्र में केवल हनुमान जी एक ऐसे देव हैं जिनकी सप्ताह के दो दिन पूजा करने का विधान है- एक मंगलवार दूसरा शनिवार। कहा जाता है जो भी जातक मंगलवार के साथ-साथ शनिवार के दिन भी श्रद्धा पूर्वक महावीर श्री बजरंग बली की आराधना करता है तो वे जल्द ही प्रसन्न होजाते हैं।  मान्यता के अनुसार जो व्यक्ति किसी समस्या से घिरा हुआ हो तो उसे शनिवार केदिन सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त के बीच निम्न उपायों को ज़रूर कर लेना चाहिए।  
PunjabKesari, Lord hanuman, Lord hanuman Mantra, Hanuman Worship Mantra, हनुमान जी, हनुमान मंत्र, हनुमान चालीसा मंत्र, हनुमान चालीसा,Hanuman Chalisa, Mantra Bhajan Arti, VedicMantra In Hindi
भूत पिशाच निकट नहीं आवै, 
महावीर जबनाम सुनावे। 

श्री हनुमान चालीसा की इस पंक्ति का जाप करने से अगर जातक पर प्रेत पिशाच व भटकतीआत्माओं का साया दूर हो जाता है। इसके अलावा इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए महाबली श्री बजरंग बली के मंदिरमें जाकर श्री बजरंग बली के गदा एवं पैर का सिंदूर का तिलक अपने माथे पर लगाए। 

फिर नीचे दिए मंत्रों का 108 बार जप करें। इसके बाद एक गिलास पानी को अभिमंत्रित करके वह पानी प्रेत बाधा से पीड़ित व्यक्ति के उपर थोड़ा सा छिड़कर पूरा पानी उसे पिला दें।।

मंत्र-
ॐ हनुमन्नंजनी सुनो वायुपुत्र महाबल:।
अकस्मादागतोत्पांतनाशयाशु नमोस्तुते।।
।। ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् ।। 

इसके अलावा अपनी किसी विशेष मनोकामना की पूर्ति के लिए इस मंत्र का हर शनिवार 108 बार जप करें।
PunjabKesari, Lord hanuman, Lord hanuman Mantra, Hanuman Worship Mantra, हनुमान जी, हनुमान मंत्र, हनुमान चालीसा मंत्र, हनुमान चालीसा,Hanuman Chalisa, Mantra Bhajan Arti, VedicMantra In Hindi
।। ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते।
हारिणे वज्र देहायचोलंग्घितमहाव्यये।। 

हर तरह बाधा सेमुक्ति पाने के लिए  शनिवार केदिन सुबह 4 से 6 बजे के बीच किसीप्राचीन बजरंग बली के मंदिर में जाकर लाल ऊनी आसन पर बैठकर इस निम्न मंत्र का 1100 बार जप करने के बाद 7 बार श्री हनुमान चालीसा कापाठ करें। 

।। ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय
 सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणायरामदूताय स्वाहा।।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News