Magh mela News: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद को मेला प्रशासन ने दूसरा नोटिस भेजा

punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 09:18 AM (IST)

प्रयागराज (प.स.): माघ मेले में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान हुए विवाद के बीच मेला प्रशासन ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को दूसरा नोटिस जारी किया है। नोटिस में आरोप लगाया गया है कि मौनी अमावस्या के दिन आरक्षित पुल संख्या-2 पर लगे बैरियर को तोड़ते हुए वह बग्घी पर सवार होकर भीड़ के साथ आगे बढ़े, जबकि उस समय अत्यधिक भीड़ के कारण केवल पैदल आवागमन की अनुमति थी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अनुसार, इस कृत्य से भीड़ प्रबंधन में गंभीर कठिनाइयां उत्पन्न हुईं और भगदड़ की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता था, जिससे बड़े हादसे की संभावना बन गई थी। इसी आधार पर प्रशासन ने कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए पूछा है कि क्यों न उनकी संस्था को दी जा रही भूमि व सुविधाएं निरस्त कर उन्हें सदैव के लिए मेले में प्रवेश से प्रतिबंधित कर दिया जाए।

इधर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र योगीराज ने इसे प्रशासन की बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। उन्होंने कहा कि नोटिस पिछली तिथि का है और शिविर पंडाल के पीछे चस्पा किया गया, जिसकी जानकारी प्रशासनिक कर्मचारी द्वारा बताए जाने पर ही मिली।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News