Maa Vaishno Devi: वैष्णो देवी यात्रा के लिए हिमकोटी मार्ग बंद, पुराने पारंपरिक मार्ग से यात्रा बहाल
punjabkesari.in Friday, Aug 15, 2025 - 07:20 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): वीरवार को क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश के चलते वैष्णो देवी यात्रा हेतु महत्वपूर्ण हिमकोटी मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को श्राइन बोर्ड प्रशासन द्वारा एहतियातन बंद कर दिया गया। खबर लिखे जाने तक उक्त मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही बंद थी, जबकि वैष्णो देवी यात्रा पारंपरिक मार्ग से बहाल थी। खराब मौसम के चलते वैष्णो देवी यात्रा हेतु महत्वपूर्ण हैलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा भी लगभग प्रभावित ही रहीं।
बताते चलें कि कटड़ा सहित त्रिकुटा पर्वत पर सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही थी, जिसके बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा हिमकोटी मार्ग पर श्रद्धालुओं की आवाजाही को बंद करने का फैसला लिया गया।