Maa Vaishno Devi: मां वैष्णो देवी की पुरानी गुफा के कपाट खुले

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2024 - 08:03 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कटड़ा (अमित): मां वैष्णो देवी भवन पर पुरानी गुफा के कपाट रविवार को विधिवत पूजा-अर्चना के साथ खोल दिए गए। हालांकि रविवार को श्रद्धालुओं को बहुत कम समय के लिए पुरानी गुफा के दर्शनों की अनुमति दी गई। रविवार को मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में विधिवत्त पूजा-अर्चना के दौरान सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग सहित श्राइन बोर्ड के आला अधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे, जिनके द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना के साथ पुरानी गुफा के कपाट खोल दिए गए। 

हालांकि मां वैष्णो देवी के दर्शनों को आने वाले श्रद्धालुओं को पुरानी गुफा से दर्शनों का मौका उस समय ही मिलेगा जब यात्रा का आंकड़ा 10,000 से कम होगा। इस संबंध में बात करते हुए सी.ई.ओ. श्राइन बोर्ड अंशुल गर्ग ने कहा कि प्राचीन प्रथा के तहत मकर संक्रांति के अवसर पर पूजा-अर्चना के बाद गुफा को खोल दिया गया है। गर्ग ने कहा कि श्राइन बोर्ड का प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक श्रद्धालु प्राचीन गुफा से दर्शन कर सकें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News