मां ज्वालामुखी के दरबार में डोगरा रैजीमैंट ने चढ़ाई 400 किलो पीतल के शेरों की जोड़ी
punjabkesari.in Wednesday, May 17, 2023 - 10:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
ज्वालामुखी: भारतीय सेना की डोगरा रैजीमैंट की 20वीं बटालियन के अधिकारियों, सरदार साहिबान एवं जवानों ने स्वेच्छा से शक्तिपीठ माता ज्वालाजी के मन्दिर में स्मृति चिन्ह के रूप में लगभग 400 किलोग्राम पीतल धातु की एक जोड़ी शेरों की स्थापित की।
इस दौरान कमान अधिकारी कर्नल सिद्धार्थ भनोट, सूबेदार मेजर दारा सिंह सहित सेवारत व सेनानिवृत्त जवान उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में श्रद्धालुओं को सेना द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें