Lunar Eclipse upay: पैसों की तंगी और खराब सेहत से हैं परेशान, चंद्र ग्रहण में करें ये काम

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 11:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lunar eclipse remedies 2025: चंद्र ग्रहण एक खगोलीय घटना है, जो तब होती है जब पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बीच आ जाती है और अपनी छाया चंद्रमा पर डाल देती है। इस कारण चंद्रमा कुछ समय के लिए आंशिक या पूर्ण रूप से ढक जाता है। पूर्ण चंद्र ग्रहण तब लगता है जब पूरा चंद्रमा पृथ्वी की गहरी छाया (उम्ब्रा) में आ जाता है। उस समय चंद्रमा लालिमा लिए दिखाई देता है, जिसे ब्लड मून कहा जाता है। आंशिक चंद्र ग्रहण तब लगता है जब चंद्रमा का केवल कुछ हिस्सा ही पृथ्वी की छाया से ढकता है। उपछाया चंद्र ग्रहण (Penumbral Lunar Eclipse) जब चंद्रमा पृथ्वी की हल्की छाया (पेनुम्ब्रा) से होकर गुजरता है। इसमें चंद्रमा हल्का धुंधला या धूसर दिखाई देता है, लेकिन बहुत स्पष्ट नहीं होता।

PunjabKesari Lunar eclipse remedies

चंद्र ग्रहण के अशुभ प्रभावों से निजात पाने के लिए ग्रहण के दिन गरीबों को दान दें, भोजन कराएं, गायत्री मंत्र का जाप करें। अपने ईष्‍ट देव की आराधना करें और उपवास रखें। ग्रहण के उपरांत स्‍नान कर भोजन ग्रहण करें। गर्भवती महिलाएं इन तिथियों पर सावधान रहें और अपने आने वाले बच्‍चे को ग्रहण के प्रभाव से बचाने के लिए ग्रहण के समय एकांत स्‍थान पर बैठ कर पूजा-पाठ करें और बड़े बुर्जुर्गों के निर्देशानुसार कार्य करें।

PunjabKesari Lunar eclipse remedies
पैसों की तंगी और खराब सेहत से हैं परेशान, चंद्र ग्रहण में करें ये काम
व्यापार नहीं चल रहा है तो गल्ले या तिजोरी में दक्षिणावर्त शंख, 7 लघु नारियल, 7 गोमती चक्र रखें।

रोग निवारण के लिए, ग्रहण काल में महामृत्युंजय मंत्र का जाप करते हुए, महामृत्युंजय यंत्र का अभिषेक करें ।

रोग निवृति हेतु, कांसे की कटोरी में पिघला देसी घी भरें, एक रुपया या सामर्थयनुसार ,चांदी या सोने का सिक्का या टुकड़ा डालें । इसमें रोगी अपनी परछाईं देखे और किसी को दान कर दे।

असाध्य रोग के लिए, ग्रहण पर तुला दान सबसे अच्छा माना गया है।

धन प्राप्ति के लिए, श्री यंत्र या कुबेर यंत्र पूजा स्थान पर अभिमंत्रित करवा के रखें  और श्री सूक्त पढें।

ग्रहण काल में कालसर्प योग या राहू दोष की शांति किसी सुयोग्य कर्मकांडी द्वारा करवाएं।

ग्रहण समाप्ति पर अपने पहने कपड़े उतार कर, 7 अनाज शरीर से 7 बार उल्टा घुमा कर अपंग, कुष्ठ रोगी या दान के सुपात्र ,दान- ग्रहणकर्ता को देने से कष्ट दूर होते हैं।

PunjabKesari Lunar eclipse remedies


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari