लव राशिफल 10 नवंबर- तुझे जितना मैं प्यार करूं यारा किसी और से न किया...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 10, 2021 - 10:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष- आज आपके जीवन में तनाव खत्म होगा तथा एक दूसरे के साथ प्यार के कुछ पल बिताने को प्राप्त होंगे। प्रेमियों के लिए दिन कुछ चुनौतियों भरा साबित हो सकता है।

वृष- विवाहित लोगों को अपने दांपत्य जीवन में आज ख़ुशी का एहसास होगा। जीवन साथी के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। तो वहीं प्रेमी पार्टनर की सेहत का खास ख्याल रखेंगे। 

मिथुन- आपके लिए आज का दिन मिला-जुला रहेगा कभी प्यार तो कभी तकरार का सामना करना होगा। जो लोग विवाहित है उनके लिए आज का दिन खुशनुमा साबित होगा।

कर्क- जिनकी नई-नई शादी हुई है, उन्हें आज उनके लिए कुछ सरप्राइजिंग हो सकता है। ध्यान रखें किसी भी तीसरे की वजह से अपना रिश्ता खराब न होने दें। जो लोग प्रेम में है उनका दिल आज अच्छा गुजरेगा।

सिंह- जो लोग नए-नए किसी प्रेम प्रसंग से जुड़े हैं उनके लिए आज का दिन बहुत ही रोमांटिक और बढ़िया रहने वाला है। मैरिड लोगों को भी अपना प्यार जताने का अच्छा मौका मिलेगा।

कन्या- इस राशि के जो लोग प्रेम जीवन में है, उन्हें अच्छे नतीजे प्राप्त होंगे। पार्टनर से मीठी-मीठी बातें करने का मौका मिलेगा, लेकिन शादीशुदा लोगों की जीवन में आज कुछ परेशानियां आ सकती हैं। 

तुला- इस राशि के लोगों की जीवन में आज किसी तरह का तनाव पैदा हो सकता है, सतर्क रहें। तो वही जो लोग प्रेम जीवन में है उन्हें भी आज सावधान रहने की आवश्यकता है कोई तीसरा इनके रिश्ते को खराब करने की कोशिश कर सकता है।

वृश्चिक- अविवाहित विवाहित दोनों ही लोगों के जीवन में आज कुछ अधिक हलचल नहीं होगी दिल सामान्य साबित होगा। एक दूसरे को समझने का प्रयास करें, रिश्तें को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा रहेगा। 

धनु- आपका जीवन आज काफी अच्छा गुजरने वाला है जो लोग लॉग डिस्टेंस रिलेशनशिप में है वह आज वीडियो कॉल पर एक दूसरे से रूबरू होंगे से महसूस नहीं होगी, इससे दिल में खुशी पैदा होगी। 

मकर- इनके लिए दिन खास नहीं साबित होगा। पार्टनर से थोड़ा उखड़े उखड़े रहेंगे जिससे साथी का दिन भी अच्छा नहीं गुजरेगा।  मन में कोई बात हो तो पार्टनर से छुपाने की बजाय बेझिझक उसे कह दें, अच्छा रहेगा।

कुंभ- आप लोगों के लिए दिन खास अच्छा नहीं साबित होगा। प्रेम के लिहाज से भी इस राशि के सितारे आज ढीले हैं। परंतु दिन के आखिर में दांपत्य जीवन में आज बढ़िया नतीजे मिलेंगे। 

मीन- दंपत्ति के बीच किसी बात को लेकर तनाव हो सकता है। इसलिए कोशिश करें कि बैठकर समझदारी से मुसीबतों का हाल निकालें। एक दूसरे पर चिड़-चिड़ाने से रिश्तों में कड़वाहट और पैदा हो सकती है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Related News