लव राशिफल 29 मार्च- मिलने को तुझसे बहाने करूं तू मुस्कुराए वजह मैं बनूं
punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2023 - 07:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज भावुकता में आकर पार्टनर के प्रति कोई गलत फैसला ले सकते हैं, सोच-समझकर कर बोलें। सिंगल अपनी बेजान बोरिंग जिंदगी में रंग भरने की कोशिश करेंगे।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज बहुत दिनों बाद काम से फ्री होकर साथी के साथ रोमांस के पल बिताने का मौका मिलेगा। सिंगल के जीवन में किसी खास का साथ दिन को हसीन बना देगा।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज रोमांस के लिए दिन बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। साथी के साथ अंतरंग क्षणों का खूब मजा लेंगे। सिंगल का इंतजार आज खत्म होता हुआ दिखाई देगा।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज अपने सोलमेट को कोई स्पेशल गिफ्ट देने के बारे में प्लान बनाएंगे। लव लाइफ खूब मौज-मस्ती भरी रहेगी। सिंगल को कोई शुभ समाचार मिल सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज साथी के सामने अपनी दबी हुई इच्छाओं को जाहिर करेंगे। पार्टनर आपकी मांग पर खरे उतरेंगे। सिंगल एक्स को देखकर भावुक हो जाएंगे।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज किसी तीसरे को लेकर पार्टनर के साथ विवाद हो सकता है। एक छोटी सी गलतफहमी रिश्ते को खराब कर सकती है। सिंगल दूसरों को आकर्षित कर पाने में सफल होंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज पार्टनर आपकी परेशानी को दूर करने के लिए इमोशनल स्पोर्ट देंगे। सिंगल तनाव से बाहर निकल कर नए साथी की तलाश करेंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज पार्टनर के सामने आपकी कोई पुरानी बात खुल कर सामने आ सकती है। सिंगल को क्रश की तरफ से शुभ संकेत मिल सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज बिजी दिन के बाद भी साथी के साथ रोमांस करने का मौका नहीं छोड़ेंगे। सिंगल की पब्लिक प्लेस में किसी खास से मुलाकात हो सकती है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज पार्टनर का बदलता हुआ रवैया, आपको परेशान कर सकता है। सिंगल टाइम पास के लिए किसी के साथ फ़्लर्ट करेंगे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज प्यार में इतना डूबे रहेंगे की कोई भी काम करने की सुध न रहेगी। सिंगल लोगों के लिए विवाह के उचित रिश्ते आ सकते हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज लव लाइफ में साथी से बेहतर बनने के लिए मजेदार तरीके अपनाएंगे। जिससे दोनों में प्रेम और चुलबुलाहट बढ़ेगी। सिंगल की किसी खास से मुलाकात प्यार में बदल सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राहुल शर्मा सीबीआई में डीआईजी नियुक्त, चार पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नति

मोदी, बाइडन की यात्राओं के दौरान ‘शांति, समृद्धि, पृथ्वी और जन’ पर केंद्रित रहेगी वार्ता

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा के परिणाम घोषित, 96,913 अभ्यर्थी सफल

रिलायंस कंज्यूमर ने जनरल मिल्स के साथ नमकीन, स्नैक खंड में कदम रखा