लव राशिफल 21 अक्टूबर- मेरा सनम सबसे प्यारा है
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 07:19 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज क्रश के साथ बढ़िया ट्यूनिंग बनेगी। साथी के बढ़ते खर्च को लेकर मन थोड़ा विचलित रहेगा। एक्स को भूल जाना आपके लिए बेहतर रहेगा।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) कामकाज की अधिकता रहेगी, जिसके चलते लव लाइफ के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे। प्रेम संबंधों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे। सिंगल को क्रश से धोखा मिल सकता है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ रूठने-मनाने का खेल चलता रहेगा। दांपत्य जीवन के प्रति कम ध्यान दे पाएंगे। सिंगल की खट्टी-मीठी तकरार रोमांस में बदलेगी
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) आज सुखद संबंधों के लिए अपने स्वभिमान को अभिमान में परिवर्तित न होने दें। साथी की बातों को सुनना व समझना होगा। फैमिली फंक्शन में एक्स से मुलाकात होगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) अपनी पर्सनल प्रॉब्लमस को साथी के बजाय किसी तीसरे व्यक्ति के साथ शेयर न करें। सिंगल की मनचाहा साथी पाने की कामना पूरी हो सकती है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज साथी के साथ दिल खोलकर रोमांस का मजा लेंगे। दिल में छुपी सारी बातें भी शेयर करेंगे। सिंगल अपने पुराने प्यार को छोड़ किसी अन्य की बांहों का हार बन सकते हैं।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज एक्स की तरफ से प्रेम प्रस्ताव आ सकता है। मैरिड कपल्स परिवार के साथ लंबी छुट्टी पर जाने का मन बनाएंगे। अन्य अपनी लव लाइफ से खुश रहेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज लव लाइफ में बढ़ती दूरियों को नजदीकियों में बदलने के लिए सेक्सोलॉजिस्ट से मिलकर सलाह लेंगे। सिंगल प्रोन मूवीज के दिवाने बने रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज लव लाइफ में साथी का करीब आना सिंगल को छोटा-मोटा गुप्त रोग होने की संभावना है, गलत काम करने से बचें।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) आज लव लाइफ में साथी के करीब आने का अंदाज एक्स की याद ताजा करेगा। सिंगल को छोटा-मोटा गुप्त रोग होने की संभावना है, गलत काम करने से बचें।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज अपनी बोरिंग लव लाइफ में रोमांस के रंग भरने के लिए एकांत में मस्ती भरा समय व्यतीत करेंगे। सिंगल को कोई स्पैशल मिलेगा, जो उन्हें इश्क से रु-ब-रु करवाएगा।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) आज अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखें अन्यथा समस्याएं पैदा होंगी। कोई उम्र से बड़ा व्यक्ति आपके जीवन में प्यार की दस्तक दे सकता है।