लव राशिफल 14 मई- हम लाख छुपाए प्यार मगर...

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 02:47 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ 

मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) 
लव थीम:
अलग सोच, एक दिल
आप और आपके पार्टनर की सोच अलग हो सकती है लेकिन दिल का रिश्ता गहरा होगा। आज छोटी बहस भी हो सकती है लेकिन अंत में प्यार जीत जाएगा। सिंगल्स को कोई हटके व्यक्ति आकर्षित कर सकता है।

वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
लव थीम:
कल्पना से हकीकत तक
आप आज किसी ड्रीमी मूड में रहेंगे। अपने रिश्ते को लेकर नए प्लान बना सकते हैं। सिंगल्स का किसी कलाकार या रचनात्मक व्यक्ति से कनेक्शन हो सकता है।

मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लव थीम:
स्थिरता की तलाश
आप आज रिश्ते में गंभीरता की ओर बढ़ सकते हैं। सिंगल हैं तो सोच-समझ कर ही आगे बढ़ेंगे। पार्टनर से रिश्ते को एक स्टेप और आगे ले जाने की बात हो सकती है।

कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
लव थीम:
मज़ाक में छुपा इज़हार
आज आपका हंसी-मज़ाक किसी को इम्प्रेस कर सकता है। पार्टनर के साथ हल्की यात्रा या लॉन्ग वॉक प्लान हो सकती है। नए रिश्तों की शुरुआत भी संभव है।

सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
लव थीम:
गहराई और जलन
आज प्यार में गहराई तो होगी लेकिन थोड़ा पजेसिव नेचर भी हावी रह सकती है। शक से दूरी रखें। सिंगल्स किसी रहस्यमयी व्यक्ति की ओर आकर्षित हो सकते हैं।

कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)  
लव थीम:
रोमांटिक बैलेंस
पार्टनर के साथ समय बिताने और खुद को समय देने में संतुलन बनाना जरूरी है। आज मूड थोड़ा नॉटी हो सकता है लेकिन शाम तक चीजें नॉर्मल होंगी। सिंगल्स को दिलचस्प बातचीत से कनेक्शन बन सकता है।

तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव थीम:
छोटी बातों में प्यार
आज प्यार किसी बड़े इज़हार में नहीं, बल्कि छोटी केयरिंग बातों में दिखेगा जैसे टाइम पर कॉल करना, कुछ पसंदीदा लाना आदि। सिंगल्स को किसी कलीग या जान-पहचान से आकर्षण हो सकता है।

वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)  
लव थीम:
अधूरी बात पूरी होगी
आज कोई अधूरी बातचीत या अधूरी मुलाकात फिर से सामने आ सकती है। यदि आप सिंगल हैं तो सोशल मीडिया या किसी दोस्त के ज़रिए कोई कनेक्शन बन सकता है। कपल्स के लिए यह दिन आपसी गलतफहमी सुलझाने का है।

धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
लव थीम:
चुप्पी में भी प्यार है
आप या आपका पार्टनर आज थोड़ा शांत रह सकते हैं, लेकिन इसका मतलब दूरी नहीं है। भावनाएं गहरी हैं, ज़रूरत है उन्हें समझने की। सिंगल्स को पुराने रिश्ते की याद सताएगी।

मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
लव थीम:
बातचीत में फ्लर्ट का तड़का
आज आपकी बातचीत में हल्का-फुल्का फ्लर्ट देखने को मिलेगा। नई मुलाकातें संभव हैं। रिलेशनशिप में हैं तो एक साथ बैठकर हंसी-मजाक वाला समय बिताएं, दूरियां कम होंगी।

कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)
लव थीम:
भावनाओं की गहराई
आप अपने पार्टनर से आज दिल की बात कहना चाहेंगे। अगर आप सिंगल हैं, तो किसी खास की बातों से भावनात्मक जुड़ाव महसूस कर सकते हैं। पुराने रिश्तों की कसक रह सकती है।

मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
लव थीम:
इम्प्रेस करने की कोशिश
आज आप अपने लव इंटरेस्ट को कुछ खास दिखाना चाहेंगे कपड़े, गिफ्ट या प्लानिंग के ज़रिए। रिलेशनशिप में हैं तो पार्टनर से तारीफ की उम्मीद रहेगी। सिंगल मस्त रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News