लव राशिफल 15 फरवरी- तेरे चेहरे से नजर नहीं हटती नजारे हम क्या देखें
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 07:37 AM (IST)
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) आज आप पर पार्टनर की दीवानगी छाई रहेगी। साथी की नजदीकियों से आपके मन में एक सुखद एहसास जागेगा। इंटीमेसी दोनों को और करीब ले आएगी। सिंगल के दिल पर आज कोई हकूमत करने वाला है, सोच-समझ कर फैसला लें।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) लव लाइफ में दिन प्यार भरा रहेगा। आज कोई आपकी खूबसूरती का कायल हो जाएगा। हसीन अदाओं पर मर मिटने को तैयार होगा। कुंवारों की जिंदगी में फिर पुराना प्यार वापिस आ सकता है, मन में इस बात की भरपूर खुशी रहेगी।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) लव लाइफ में आज थोड़ी मुश्किलें आ सकती हैं। किसी कारण दोनों में अलगाव पैदा होने की संभावना है। आपसी समझ से काम लें और रिश्ते को बचाने की कोशिश करें। सिंगल के लिए भी दिन उदासी भरा रह सकता है, प्रयत्नशील रहें।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) सिंगल के लिए आज समय बेहतर रहेगा। कुंवारे किसी पर अपना दिल हार बैठेंगे। संबंध बनाते समय पार्टनर की इच्छा का विशेष ध्यान रखें। इससे आपका रिश्ता मजबूत और गहरा रहेगा। यही निजी संबंध आपके गहरे रिश्ते की नींव बनेंगे।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) आज प्यार में थोड़ी तकरार हो सकती है, फिजूल की बहस से बचें। देर शाम तक प्रयत्न करने पर बात बन सकती है। सिंगल को प्यार में धोखा मिल सकता है, सावधानी से काम लें।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) आज का दिन खास है। रिश्ते में प्रेम बढ़ेगा। साथी के साथ प्यार-महोब्बत की बाते होंगी। लव लाइफ भी काफी अच्छी रहने वाली है। सिंगस के प्यार को घर से मंजूरी मिल सकती है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) लव लाइफ में आज कोई बड़ी मुश्किल आ सकती है। संभव है एक्स की बात पर दोनों में बड़ा विवाद हो जाए। अपने क्रोध को कंट्रोल में रखें। सिंगल किसी के नेगेटिव विचारों से दूर रहें वरना किसी बड़ी मुसीबत में फंस जाएंगे।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) साथी आज ज्यादा बिजी रह सकते हैं। जिसके कारण आपको समय नहीं दे पाएंगे। प्यार में हल्की नाराजगी रहेगी। सिंगल के लिए दिन अच्छा नहीं रहने वाला, परिवार वाले आपके लाए रिश्ते को नामंजूर कर सकते हैं।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज सारा दिन साथी के साथ प्यार महोब्बत में गुजरेगा। दोनों लव लाइफ को बहुत एंजॉय करेंगे। सिंगल की लाइफ में किसी खास व्यक्ति की एंट्री हो सकती है, जो पूरी उम्र आपका साथ निभाएगा।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) सिंगल के लिए आज सुनहरी मौका है डबल होने का। प्यार का इजहार कर दें वरना अच्छा मौका हाथ से चूक सकता है। पार्टनर आज खुले दिल से आप पर प्यार बरसाएंगे। उनकी हर बात पर ध्यान दें ताकि विश्वास और समझदारी बनी रहे।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) आज कोई तीसरा आपके रिश्ते में दरार डालने का प्रयास करेगा लेकिन आपसी समझ के कारण आपके बीच कोई बड़ी समस्या उत्पन्न नहीं होगी। लव लाइफ नार्मल रहेगी। सिंगल के प्यार का शुभ आरंभ होने के योग बन रहे हैं।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) सिंगल सोशल साइट पर जिसकी तलाश करेंगे। शाम को उससे मिलने के पूरे चांस हैं। लव लाइफ में आज प्यार का नशा आंखों में छाया रहेगा। साथी के सहयोग से इंटिमेसी को दिल भर कर एंजॉय करेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari