Weekly Love rashifal (25.05.2025 से 31.05.2025): साप्ताहिक लव राशिफल से जानें कैसी रहेगी आपकी रोमांटिक लाइफ
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 08:24 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope)
लव थीम: सच्चाई से रिश्ता मजबूत होता है।
इस हफ्ते कोई ऐसी बात सामने आ सकती है, जो दिल को चुभे लेकिन ये क्लैरिटी भी लाएगी। अगर रिलेशनशिप में हैं तो ओपन कम्युनिकेशन बहुत जरूरी होगा। सिंगल्स के लिए वीकेंड रोमांटिक सरप्राइज़ ला सकता है।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope)
लव थीम: धीरे चलो पर गहराई में जाओ।
इस हफ्ते किसी रिश्ते को नई नींव पर खड़ा करने का समय है। आपसी भरोसे और टच में गहराई आएगी। अगर सिंगल हो तो किसी पुराने जानकार से बातचीत बढ़ सकती है, जो आगे चलकर कुछ खास बन सकती है।
मिथुन लव राशिफल (Gemini Love Horoscope)
लव थीम: बातों में जादू है पर चुप्पी भी जरूरी है।
किसी प्यारे लम्हे के दौरान ज़रूरत से ज़्यादा बोलना नुकसानदायक हो सकता है। अगर रिलेशन में हो, तो थोड़ा स्पेस दो यही कनेक्शन को बेहतर बनाएगा। सिंगल मिथुन किसी क्रिएटिव इंसान से मिल सकते हैं।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope)
लव थीम: जो दिल में है, उसे कहो डर से नहीं प्यार से।
इस हफ्ते भावनाओं की गहराई बढ़ेगी। पार्टनर से दिल की बात साझा करना रिलेशनशिप में मिठास लाएगा। सिंगल हो तो किसी के लिए फीलिंग्स जाग सकती हैं शुरुआत आपको करनी होगी।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope)
लव थीम: अहम से नहीं, अपनेपन से चलती है मोहब्बत।
इस हफ्ते आप थोड़ा डॉमिनेंट फील कर सकते हैं पर याद रखें हर बार लीड लेना जरूरी नहीं होता। रिलेशनशिप में संतुलन लाने की जरूरत है। सिंगल्स के लिए एक फ्लर्टी मूमेंट दोस्ती में बदल सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope)
लव थीम: परफेक्ट लव नहीं, ईमानदार लव चुनो।
इस हफ्ते पार्टनर की कोई आदत चुभ सकती है लेकिन शिकायत से बेहतर है समझना। सिंगल कन्या को किसी ऐसे शख्स की ओर खिंचाव होगा, जो थोड़ा अनकन्वेंशनल पर दिल से साफ़ है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope)
लव थीम: रिश्तों में खूबसूरती तब आती है, जब दोनों अपनी-अपनी जगह खड़े रहें।
अगर रिलेशनशिप में हैं तो इस हफ्ते थोड़ा स्पेस देना ज़रूरी होगा। वीक के अंत में रोमांटिक बैलेंस वापिस आएगा। सिंगल हो तो कोई अजनबी तुम्हारी पर्सनैलिटी से इंप्रेस हो सकता है।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope)
लव थीम: हर बात में गहराई जरूरी नहीं, कभी-कभी हल्कापन भी प्यार है।
इस हफ्ते रिलेशनशिप में इंटेन्सिटी कम करके थोड़ी मस्ती लाओ। सिंगल वृश्चिक को एक पुराने क्रश से मैसेज या मीटिंग का मौका मिल सकता है, यह कुछ बदल सकता है।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope)
लव थीम: मुक्त दिल ही सच्चा प्यार कर सकता है।
इस हफ्ते प्यार में कुछ नई शुरुआत हो सकती है लेकिन उसे बांधने की कोशिश मत करो। रिलेशनशिप में हो तो किसी ट्रिप या आउटिंग से बॉन्ड स्ट्रॉन्ग हो सकता है। सिंगल्स का लाइब्रेरी, कैफे या सफर में कनेक्शन बन जाए मुमकिन है।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope)
लव थीम: समय देना भी प्यार की भाषा है।
इस हफ्ते काम में व्यस्तता बढ़ेगी लेकिन पार्टनर को इग्नोर करने से परेशानी हो सकती है। प्लानिंग करके थोड़ा क्वालिटी टाइम निकालो। सिंगल मकर कोई तुम्हारी संजीदगी से प्रभावित है, बस नज़रें खोलो।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope)
लव थीम: थोड़ा सरप्राइज़, थोड़ा अपनापन यही है रिलेशनशिप का फॉर्मूला।
इस हफ्ते पार्टनर को कुछ अलग फील कराने का मन बनेगा। रोमांस को इन्नोवेट करने की जरूरत है। सिंगल कुंभ सोशल मीडिया पर या किसी ग्रुप चैट में दिलचस्प कनेक्शन बन सकता है।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope)
लव थीम: इमोशंस बहने दो पर खुद को बहने मत दो।
इस हफ्ते थोड़ी भावनात्मक उथल-पुथल हो सकती है लेकिन पार्टनर से ईमानदारी रिश्ते को संभालेगी। सिंगल्स कोई दिल के बहुत पास आ सकता है पर थोड़ा समय लो तुरंत फैसला मत करो।