लव राशिफल 10 फरवरी- तुमसे मिलना बातें करना बड़ा अच्छा लगता है
punjabkesari.in Thursday, Feb 10, 2022 - 08:25 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष लव राशिफल (Aries Love Horoscope) सिंगल का दिल आज बेकरार रहेगा। प्यार की बहार का लुत्फ उठाने के लिए तन-मन मचलता रहेगा। लव लाइफ ठंडी रहेगी। पार्टनर व्यस्तता की वजह से आपको भरपूर समय नहीं दे पाएंगे पर दिल की तमन्नाओं को दबाकर रखना होगा ताकि रिश्ते में दरार न आए।
वृष लव राशिफल (Taurus Love Horoscope) आज पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बनेगा। जिसे लेकर आप काफी एक्साइटिड रहेंगे। दिन और रात दोनों हसीन बने रहेंगे। सिंगल की अभी प्यार की तलाश जारी रहेगी, प्रयत्नशील रहेंगे तो आगे कुछ हो सकता है।
लव राशिफल (Gemini Love Horoscope) आज कोई नया रिश्ता शुरू हो सकता है। जो सिंगल के दिल को खुश करने का अच्छा जरीया बनेगा। लव लाइफ जी का जंजाल बनी रहेगी, सावधान रहकर ही कोई कदम आगे बढ़ाएं।
कर्क लव राशिफल (Cancer Love Horoscope) लव लाइफ आज बेहतरीन रहेगी। साथी मूवी का प्लान बना सकते हैं, साथ में गोल्डन टाइम बिताएंगे। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन भी बढ़िया रहने वाला है। सिंगल का दोस्तों संग कहीं घूमने जाने का प्लान बन सकता है।
सिंह लव राशिफल (Leo Love Horoscope) लव लाइफ में रोमांस भरा रहेगा। रिलेशन में प्रेम और आकर्षण की बढ़ोतरी होगी। पार्टनर से भरपूर मात्रा में प्रेम मिलेगा। सिंगल की अधूरी जिंदगी को भी जल्द कोई पूरी कर सकता है।
कन्या लव राशिफल (Virgo Love Horoscope) लव लाइफ आज हसीन बनी रहेगी। साथी फिल्मी मूड़ में रहेंगे। रोमांटिक स्टाइल में दोबारा प्रपोज भी कर सकते हैं। फोरप्ले से आपकी रूह तक को आनंदित कर देंगे। सिंगल की लाइफ में भी कोई नया मोड़ आ सकता है।
तुला लव राशिफल (Libra Love Horoscope) आज माहौल थोड़ा गर्म रहने के चांस हैं। लव लाइफ में तनाव आता दिख रहा है। पार्टनर के साथ रोज-रोज होने वाली खिटपिट रिश्ते में दरार पैदा कर सकती है। शादी का फैसला करने के लिए दिन शुभ रहेगा, कुंवारे तैयारी खींच लें।
वृश्चिक लव राशिफल (Scorpio Love Horoscope) आज साथी के साथ शॉपिंग का प्लान बनेगा। जमकर खरीदारी का मौका मिलेगा। पार्टनर आप पर खूब प्यार जताएंगे। लव लाइफ मस्त रहेगी। सिंगल जिसे दिल से चाहेंगे, उसे पाने में कामयाब रहेंगे।
धनु लव राशिफल (Sagittarius Love Horoscope) आज आप दोनों के बीच किसी तीसरे के आने की उम्मीद है। जो आपके रिश्ते पर भारी पड़ सकता है। साथी पर अपने विश्वास को डगमगाने न दें। अपनी समझदारी से रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश करें। सिंगल की लाइफ नीरस बनी रहेगी।
मकर लव राशिफल (Capricorn Love Horoscope) साथी की हर दम बेवजह बिजी रहने और आपको समय न देने की आदत आज आपको गुस्सा दिला सकती है। पार्टनर के साथ कोई बड़ा झगड़ा होने की आशंका है। सिंगल की लाइफ अभी बेरंग बनी रहेगी पर आगे चांस बनते दिख रहे हैं।
कुंभ लव राशिफल ( Aquarius Love Horoscope) सिंगल का दिल आज जोरों से किसी के लिए धड़केगा। लव लाइफ को लेकर एक्साइटमेंट रहेगी लेकिन जोश में होश न खोएं। पार्टनर आपके प्यार में दिवाने बन घूमेंगे, आपके हुस्न की तारीफ करते नहीं थकेंगे।
मीन लव राशिफल (Pisces Love Horoscope) सिंगल के लिए दिन मस्त रहेगा। लवर से पहली मुलाकात होगी, जो आपकी रातों की नींद और चैन दोनों उड़ाकर रख देगी। कपल्स की लव लाइफ शून्य रहेगी। साथी काम में बिजी रहेंगे और चाहते हुए भी आपको भरपूर समय नहीं दे पाएंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari