Lockdown: अक्षय तृतीया पर नहीं बजेगी शहनाई, करना होगा 2021 का इंतजार

punjabkesari.in Friday, Apr 24, 2020 - 08:11 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lockdown: हिंदू धार्मिक ग्रंथों में अक्षय तृतीया, बसंत पंचमी और देव प्रबोधिनी एकादशी को अबूझ मुहूर्त कहा गया है। बहुत सारे कुंवारे इन शुभ दिनों का बेसब्री से इंतजार करते हैं ताकि इस अबूझ मुहूर्त में विवाह कर सकें। अक्षय तृतीया को आखातीज भी कहा जाता है। इस रोज़ शादी, सगाई व अन्य किसी भी शुभ काम के लिए अबूझ मुहूर्त होता है। बिना पंचांग देखे कभी भी शुभ काम किया जा सकता है। आमतौर पर हर साल अक्षय तृतीया पर सावाें की धूम रहती है।

PunjabKesari Lockdown shehnai will not be held on Akshaya Tritiya

साल 2020 में अक्षय तृतीया 26 अप्रैल, रविवार को है। इस वर्ष कोरोना के भय से हर कोई अपने-अपने घर में बंद है और भारत में लॉकडाउन चल रहा है। जिसके चलते अक्षय तृतीया पर शहनाई नहीं बज सकेगी। जो सिंगल लोग इस दिन प्रणय सूत्र में बंधने का इंतजार कर रहे थे, अब उन्हें 2021 में आने वाली अक्षय तृतीया का इंतजार करना होगा।

PunjabKesari Lockdown shehnai will not be held on Akshaya Tritiya

वैसे तो मई के महीने में भी शादी के बंधन में बंधने के लिए 16 मुहूर्त हैं। उसके बाद अगले साल 2021 में जनवरी, फरवरी, मार्च और 24 अप्रैल तक शादी का कोई भी शुभ मुहूर्त नहीं हैं। 2021 का पहला सावां 25 अप्रैल को है। 16 फरवरी बसंत पंचमी को भी अबूझ मुहूर्त रहेगा।

PunjabKesari Lockdown shehnai will not be held on Akshaya Tritiya

साल 2020 में लगभग 5 महीने 1 जुलाई से 24 नवंबर तक देव शयन करेंगे। 1 जुलाई को भगवान श्री हरि विष्णु क्षीरसागर में शयन के लिए जाएंगे। इस दिन देवशयनी एकादशी का शुभ दिन है। फिर वो  25 नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर जागेंगे। इस दौरान कोई भी मांगलिक काम नहीं होगा। साल 2020 में अधिक मास रहेगा इसलिए चातुर्मास भी 4 महीने का न होकर 5 महीने का रहेगा।

PunjabKesari Lockdown shehnai will not be held on Akshaya Tritiya

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News