Lakshmi Panchami: लक्ष्मी पंचमी की रात करें ये काम, रूपए-पैसे से जुड़े सभी संकटों का होगा नाश

punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 06:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Panchami 2025 Upay: लक्ष्मी पंचमी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आती है। यह दिन समृद्धि, ऐश्वर्य और सुख-समृद्धि प्राप्त करने के लिए सबसे उत्तम दिनों में से एक है। इस विशेष तिथि को लेकर हिंदू शास्त्रों में बताया गया है की लक्ष्मी पंचमी के दिन बदल सकती है आपकी किस्‍मत। इस रात किया गया छोटा सा पूजन फेर देगा आपके दिन और रात। रूपए-पैसे से जुड़े सभी संकटों का होगा नाश, घर में होगी सोने-चांदी की बरसात। खाली झोली और तिजोरी भरने के लिए करें खास उपाय-

Lakshmi Panchami

लक्ष्मी पंचमी की रात जिस घर में देवी लक्ष्मी का पूजन होगा उस घर में देवी सोने और रत्नों के रूप में विराजेंगी। कहते हैं की चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि की रात मां जिस घर में प्रवेश करती हैं, वहां अपनी संपूर्ण शक्तियों के साथ विराजती हैं और देती हैं दोनों हाथों से अपना आशीर्वाद।

Lakshmi Panchami 
इस रात अपने घर के मुख्य द्वार पर चंदन अथवा कुमकुम से गदा, कमल, सुदर्शन चक्र, स्वस्तिक, ॐ, शंख, देवी लक्ष्मी के चरण चिन्ह, त्रिशुल, धनुष का निशान जिसमें एक तीर लगा हो के निशान बनाएं। साथ ही साथ इस मंत्र का जाप करते रहें-
 
ॐ पहिनी पक्षनेत्री पक्षमना लक्ष्मी दाहिनी वाच्छा
भूत-प्रेत सर्वशत्रु हारिणी दर्जन मोहिनी रिद्धि सिद्धि कुरु-कुरु-स्वाहा।

Lakshmi Panchami
हिंदू शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि इस दिन व्रत रखने से ग्रहों की स्थिति में सुधार होता है। खासकर शुक्र और बृहस्पति ग्रह की स्थिति ठीक करने के लिए इस दिन विशेष पूजा करनी चाहिए। इस दिन देवी लक्ष्मी के मंत्रों का जप करके ग्रहों को संतुलित किया जा सकता है, जो कि जीवन में सुख और समृद्धि लाने के लिए आवश्यक माना जाता है।

लक्ष्मी पंचमी केवल भौतिक संपत्ति से जुड़ी नहीं है, बल्कि यह आध्यात्मिक उन्नति का भी दिन है। शास्त्रों में बताया गया है कि इस दिन आत्मा की शुद्धि के लिए विशेष ध्यान और साधना करनी चाहिए। ध्यान केंद्रित करने से मानसिक शांति मिलती है और आत्मा की उन्नति होती है, जो जीवन के समग्र क्षेत्र में समृद्धि लाती है।

Lakshmi Panchami

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News