Good Luck Special: करोड़ों रुपये कमाना चाहते हैं तो लक्ष्मी पंचमी के दिन तिजोरी में रखें ये सामान
punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 04:56 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Good Luck Special: चैत्र माह की पंचमी तिथि लक्ष्मी देवी के विशेष रूप से पूजन की तिथि मानी जाती है। इस दिन लक्ष्मी देवी का ध्यान और संकल्प मनुष्य के जीवन में समृद्धि और ऐश्वर्य के द्वार खोलता है। खासकर जो लोग व्यवसाय, व्यापार या आर्थिक समृद्धि की कामना रखते हैं, उन्हें इस दिन लक्ष्मी का ध्यान विशेष रूप से करना चाहिए। शास्त्रों में कहा गया है कि लक्ष्मी देवी की कृपा पाने के लिए शारीरिक, मानसिक और स्थान की शुद्धता आवश्यक है। घर में हर प्रकार की सफाई करनी चाहिए, विशेष रूप से घर के प्रवेश द्वार और पूजा स्थल को शुद्ध करना महत्वपूर्ण है। अगर घर में कोई खास स्थान लक्ष्मी का स्थान हो, तो उस स्थान को विशेष रूप से स्वच्छ करना चाहिए।
लक्ष्मी पंचमी पर व्यापारियों और व्यवसायियों के लिए खास उपाय बताए गए हैं। इस दिन लक्ष्मी माता को घर के उत्तर-पूर्व कोने में या फिर प्रतिष्ठान में स्थापित कर पूजा करनी चाहिए। विशेष रूप से दुकान या व्यापार स्थल पर, तिजोरी में गुलाब के फूल, पंचमेवा (पांच प्रकार के मेवे) और एक ताम्र पत्र (कॉपर की धातु) रखना बहुत लाभकारी माना जाता है।
लक्ष्मी देवी हमेशा उन लोगों के घर आती हैं जो सत्य, अहिंसा और धर्म का पालन करते हैं। शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि इस दिन कोई भी पाप या गलत कार्य नहीं करना चाहिए। जो लोग ईमानदारी से मेहनत करते हैं और दूसरों का भला चाहते हैं, उन्हें लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है।
लक्ष्मी पंचमी के दिन यह भी एक विशेष कार्य है कि व्यक्ति अपनी संचित संपत्ति (जैसे पैसे, आभूषण, आदि) का पूजन करें और उसे देवी लक्ष्मी के चरणों में अर्पित करें। शास्त्रों के अनुसार, इससे ना केवल धन की वृद्धि होती है, बल्कि यह धन सही दिशा में खर्च करने की प्रेरणा भी देता है।
शास्त्रों में यह भी कहा गया है कि इस दिन विशेष रूप से पवित्र नदियों में स्नान करना और तर्पण करना अत्यधिक फलदायी होता है। जो लोग नदी के पास रहते हैं, वे इस दिन नदी में स्नान करके तर्पण करने से न केवल आध्यात्मिक शुद्धता प्राप्त करते हैं, बल्कि उनका जीवन सुखमय और समृद्ध होता है।