Lakshmi Panchami: चैत्र नवरात्रि में आ रहा है मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का सुनहरी मौका जानें, लक्ष्मी पंचमी का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Tuesday, Apr 01, 2025 - 03:46 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Lakshmi Panchami 2025: लक्ष्मी पंचमी चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। इस रोज मां लक्ष्मी की पूरे विधि-विधान से पूजा करने का विधान है। हिंदू नव वर्ष के आरंभ होने के साथ ही मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का यह सुनहरा मौका है। इस साल लक्ष्मी पंचमी 2 अप्रैल 2025 बुधवार को मनाई जा रही है। इस शुभ दिन को श्री पंचमी के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन लक्ष्मी पंचमी का व्रत, विधि-विधान से धन की देवी की पूजा और कुछ विशेष उपाय, टोटके व मंत्र जाप कर लक्ष्मी कृपा प्राप्त की जा सकती है। आइए जानें लक्ष्मी पंचमी के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Lakshmi Panchami
Lakshmi Panchami Shubh muhurat लक्ष्मी पंचमी शुभ मुहूर्त: हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि 2 अप्रैल बुधवार देर रात 2 बजकर 32 मिनट पर आरंभ हो जाएगी और समापन 2 अप्रैल की रात 11 बजकर 49 मिनट पर होगा। उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 2 अप्रैल बुधवार को ही लक्ष्मी पंचमी का पर्व मनाया जाएगा। इसी दिन व्रत भी रखा जाएगा। माता लक्ष्मी की पूजा के लिए यह दिन बहुत महत्वपूर्ण है।

PunjabKesari Lakshmi Panchami
Lakshmi Panchami puja method लक्ष्मी पंचमी पूजा विधि
सुबह जल्दी उठकर स्नान कर लें और साफ वस्त्र पहनें और लक्ष्मी पंचमी व्रत रखने का संकल्प लें।
फिर पूजा स्थान को साफ करें और मां लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
लक्ष्मी जी की मूर्ति स्थापित करने के बाद उन्हें फूल, फल, मिठाई, दीप अर्पित करें।
पूजा करते समय लक्ष्मी जी की प्रतिमा को पंचामृत से स्नान करवाएं।  
माता लक्ष्मी की पूजा करते समय लक्ष्मी स्तोत्र का पाठ या उनके मंत्रों का जाप करें।
अंत में दीपक जलाकर माता की आरती करें और उन्हें मिठाई का भोग लगाएं।

PunjabKesari Lakshmi Panchami


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News