जानें, खिमसर के इस शानदार किले से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 02:20 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
अगर बात किलों की हो रही हो तो सबसे पहले नाम आता है राजस्थान का। दरअसल वो इसलिए क्योंकि राजस्थान में सबसे ज्यादा किले आदि पाए जाते हैं। अधिकतर किले व महल आदि होने के कारण ही इसे धोरों का गढ़ माना जाता है। इसके अलावा रंगों से हरे-भरे इस राजस्थान को रंगीला राजस्थान भी कहा जाता है। इन रंगों में से एक है खिमसर किले का रंग। जिसे यहां का एक कीमती मोती माना जाता है। बता दें राजस्थान का ये खूबसूरत किला जोधपुर और बीकानेर के बीच खिमसर नामक गांव में स्थित किले। जिसके बारे में प्रचलित किंवदंतियों के अनुसार इसका नाम निर्माण राव करम जी ने आज से 500 साल पहले करवाया था। बताया जाता इसके बाद इस किले का अलग-अलग रूप राजकीय कारणों से विस्तार किया गया।
PunjabKesari, Dharam, Khimsar fort rajasthan, Khimsar Fort, खिमसर किला, राजस्थान खिमसर किला, Dharmik Sthal, Historical place of india
अब की बात करें तो आज के समय में खिमसर का ये किला राजस्थान के खूबसूरत किलों में से एक है। किले के अंदर हेरिटेज नाम का एक होटल भी है जिसे एक हिस्से किले का राजसी परिवार के कुछ आज भी निवास करते हैं। बता दें यह होटल असल में राजसी परिवार द्वारा ही संचालित किया गया है।

यहां जानें 500 साल निर्मित हुए इस किले की कुछ खूबियां-
बताया जाता है कि  खिमसर का यह किला अपनी वास्तुकला के लिए देशभर में प्रसिद्ध हासिल किए हुए हैं। आज के समय में भी इस खूबसूरत किले की भव्यता को देखकर उस जमाने के ठाठ-बाठ का अंदाज़ा  लगाया जा सकता है।
PunjabKesari, Dharam, Khimsar fort rajasthan, Khimsar Fort, खिमसर किला, राजस्थान खिमसर किला, Dharmik Sthal, Historical place of india
किले में प्रवेश करते ही किले हर-तरफ़ हरे-भरे बगीचे देखने को मिलते हैं। साथ ही साथ यहां कई तरह के जीव-जन्तु भी पाए जाते हैं।

किले के भीतर जाते समय रास्ते में कई स्तंभ, खंबे, नक्काशीदार मूर्तियां देखने को मिलती है। किले को देखखर पता लगता है कि इसका रख-रखाव कितना अच्छा व शानदार है।

बता दें किले के समीप अन्य कई मशहूर और सुंदर किले मौज़ूद हैं। जिनमें मेहरानगढ़ का किला, उम्मेद भवन पैलेस भी शामिल है।
PunjabKesari, Dharam, Khimsar fort rajasthan, Khimsar Fort, खिमसर किला, राजस्थान खिमसर किला, Dharmik Sthal, Historical place of india
इस किले की खूबियां जानने के बाद हर कोई यहीं जाने का मन बनाता है तो उन लोगों को बता दें इसके लिए सबसे अच्छा अवसर है अक्टूबर से मार्च तक माना जाता है। कहा जाता इस दौरान खिमसर में घूमने का सबसे सही समय होता है क्योंकि इस वक्त यहां न अधिक गर्मी पड़ती है और न ही ठंड रहती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News