Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी, बाबा के बर्थडे दर्शन का स्पेशल Schedule जारी
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 08:40 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर ज़िले स्थित खाटू धाम में स्थित बाबा श्याम के प्रसिद्ध मंदिर में इस साल भी देवउठनी एकादशी के अवसर पर बाबा श्याम जन्मोत्सव बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर परिसर में तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और पूरे खाटू नगर में भक्तिमय माहौल बना हुआ है।
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने जानकारी दी है कि 27 अक्टूबर को बाबा श्याम का तिलक समारोह और विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। इस दिन विशेष सेवाओं के कारण भक्तों के लिए मंदिर के पट बंद रहेंगे। कमेटी के अध्यक्ष के अनुसार, 26 अक्टूबर की रात 10 बजे से लेकर 27 अक्टूबर की शाम 5 बजे तक मंदिर में दर्शन नहीं हो सकेंगे। यानी करीब 19 घंटे तक बाबा के दर्शन बंद रहेंगे। इसके बाद शाम 5 बजे से भक्त पुनः बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे।
इस बार देवउठनी एकादशी का पावन पर्व 1 नवंबर को मनाई जाएगी। इसी दिन बाबा श्याम का जन्मोत्सव भी पूरे हर्षोल्लास के साथ आयोजित होगा। पंचांग के अनुसार, एकादशी की तिथि 1 नवंबर सुबह 9:11 बजे से शुरू होकर 2 नवंबर सुबह 7:31 बजे तक रहेगी। इसलिए व्रत और जन्मोत्सव दोनों 1 नवंबर, शनिवार को ही मनाए जाएंगे।
बाबा श्याम के इस पावन अवसर पर देशभर से लाखों श्रद्धालु खाटू धाम पहुंचेंगे और बाबा के जयकारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठेगा।
