Khatu Shyam Mandir: खाटू श्याम मंदिर 48 घंटे के लिए बंद, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 11:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Khatu Shyam Mandir: राजस्थान के सीकर ज़िले में स्थित प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर को लेकर नई अपडेट सामने आई है। यह मंदिर राजस्थान के महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों में से एक है। जो लोग खाटू श्याम मंदिर के दर्शन करने आने के बारे में सोच रहे हैं, वो अपना प्लान कुछ दिनों के लिए टाल दें क्योंकि खाटू श्याम मंदिर 48 घंटों के लिए बंद किया जा रहा है। इसको लेकर श्री श्याम मंदिर कमेटी ने सूचना जारी कर दी है। मंदिर प्रशासन की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, यह मंदिर चंद्रग्रहण के चलते बंद रहेगा। 

इस दौरान श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। मंदिर के पट बंद होने की तारीख और समय पहले ही घोषित कर दिए गए हैं। मंदिर 6 सितंबर 2025 की रात 10 बजे से 8 सितंबर 2025 की शाम 5 बजे तक बंद रहेंगे। 8 सितंबर को बाबा श्याम का स्नान और तिलक श्रृंगार होगा। इसके बाद ही शाम 5 बजे से भक्त दर्शन कर सकेंगे। भक्तों से अपील की गई है कि वे इस दौरान यात्रा की योजना न बनाएं और आधिकारिक सूचना का पालन करें। जैसे ही मंदिर फिर से खुलेगा, भक्त सामान्य समय पर दर्शन कर सकेंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News