Kedarnath Yatra: बारिश होते ही रोकी केदारनाथ यात्रा

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2024 - 08:01 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

रूद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स): जिले में शाम ढलते ही तेज मूसलाधार बारिश हुई। इसके चलते जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। वहीं भारी बारिश के चलते डी.एम. ने केदारनाथ यात्रा को रोकने के निर्देश दिए जबकि यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोका गया।

जनपद में हो रही बारिश के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग संवेदनशील बना रहता है, साथ ही केदारनाथ यात्रा पैदल मार्ग अवरुद्ध होने की संभावना बनी रहती है जबकि बारिश होने से सोनप्रयाग स्थित भूस्खलन जोन के कभी भी सक्रिय होने से खतरे की आशंका जताई। 

इसे देखते हुए यात्रा मार्ग पर चलने वाले यात्रियों व वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रुकवाने के निर्देश जिला प्रशासन ने जारी किए। साथ ही प्रातः मार्ग सुरक्षित स्थिति में होने की सूचना के बाद यात्रियों को आगे भेजने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी सौरभ गहरवार  ने सख्ती के साथ आदेशों का अनुपालन तत्काल करने के निर्देश दिए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News