Kedarnath Yatra : 25 अप्रैल से शुरू, हर दिन 13,000 तीर्थयात्रियों की सीमा निर्धारित
punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2023 - 09:42 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड) (प.स.): उत्तराखंड में केदारनाथ मंदिर की वार्षिक यात्रा 25 अप्रैल से शुरू हो रही है। रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि सरकार ने इस बार केदारनाथ यात्रा के लिए हर दिन 13,000 तीर्थयात्रियों की सीमा निर्धारित की है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए एक टोकन प्रणाली भी शुरू की गई है। तीर्थयात्रियों को इस बार यात्रा मार्ग पर 22 चिकित्सकों और इतनी ही संख्या में फार्मासिस्ट की तैनाती के साथ बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी। इनमें 3 चिकित्सक और 2 आर्थोपैडिक सर्जन होंगे। यात्रा के मार्ग में 12 चिकित्सा सहायता केंद्र भी स्थापित किए गए हैं।