Kedarnath Dham news 2024: केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त, तीर्थयात्रा रोकी
punjabkesari.in Sunday, Sep 22, 2024 - 07:50 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (नवोदय टाइम्स): केदारनाथ मंदिर पैदल मार्ग जंगल चट्टी के निकट भू-धंसाव के चलते करीब 15 मीटर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस कारण शनिवार को पैदल तीर्थयात्रा एक बार फिर बंद हो गई। प्रशासन ने जंगलचट्टी से करीब 5000 यात्रियों को वापस गौरीकुंड लौटा दिया है।
केदारनाथ से लौट रहे यात्रियों को 100 मीटर घुमावदार रास्ते से इस ओर लाया गया। पुलिस, एस.डी.आर.एफ, एन.डी.आर.एफ, डी.डी.आर.एफ ने यात्रियों को सुरक्षित गौरीकुंड भेजा। अब स्थानीय प्रशासन द्वारा भू-धंसाव से क्षतिग्रस्त मार्ग के कोने वाले छोर की मैनुअल कटिंग कर दीवार बना कर घोड़ा-खच्चर की आवाजाही के योग्य बनाया जा रहा है।