Kedarnath Dham: कांग्रेस की पदयात्रा का जवाब देने मुख्यमंत्री धामी पहुंचे बाबा के धाम

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 07:13 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

देहरादून (संजय झा): केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित उप चुनाव के कार्यक्रमों की घोषणा भले ही अभी नहीं हुई है, लेकिन इसके लिए सियासी बिसात बिछने लगी है। नई दिल्ली में केदारनाथ धाम मंदिर की प्रतिकृति के बहाने कांग्रेस ने जैसे ही हरिद्वार से बाबा के धाम तक केदारनाथ धाम प्रतिष्ठा रक्षा पदयात्रा की शुरुआत की, तो इसका जवाब देने के लिए खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मैदान में उतर पड़े। 

अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच वह अचानक केदारनाथ धाम पहुंच गए और बाबा के दर्शन कर सब कुछ ठीक होने का संदेश दिया। कांग्रेस दिल्ली में केदारनाथ मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण का विरोध कर रही है। कांग्रेस ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को हरिद्वार से केदारनाथ प्रतिष्ठा बचाओ पदयात्रा शुरू की है। यह पदयात्रा 2 अगस्त को केदारनाथ धाम में पहुंचकर सम्पन्न होगी। इसका जवाब देने के लिए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के बड़े नेताओं ने कांग्रेस पर जुबानी हमले तेज कर दिए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News