Kedarnath Dham: केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने को लेकर फैलाया जा रहा है भ्रम
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 09:18 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून/चमोली (वार्ता): बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बी.के.टी.सी.) ने केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सुवर्णजडीत करने पर सोशल मीडिया में फैलाए जा रही बातों को भ्रम और षड्यंत्र का हिस्सा बताया है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
समिति ने कहा कि दानदाता द्वारा केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को सुवर्णजडीत करने की इच्छा प्रकट की गई थी। दानदाता की भावनाओं का सम्मान करते हुए मंदिर समिति की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव का परीक्षण कर स्वर्णमंडित करने की अनुमति दी गई।
समिति ने स्पष्ट किया कि बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अधिनियम-1939 में निर्धारित प्रावधानों के अनुरूप ही दानदाता से दान स्वीकार किया गया है और केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह को स्वर्णमंडित करने के लिए प्रदेश शासन से अनुमति ली गई।