Kedarnath Dham: केदारनाथ व ईशानेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्थापित होंगे स्वर्ण कलश
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 09:35 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
रुद्रप्रयाग (स.ह.): केदारनाथ मंदिर व ईशानेश्वर मन्दिर के शीर्ष पर स्वर्ण कलश लगाने की कवायद तेज हो गई है। केदारनाथ मंदिर के शीर्ष पर 28 वर्ष बाद स्वर्ण मंडित कलश स्थापित होगा। इसके लिए बी.के.टी.सी. कलश के डिजाइन और आकार को लेकर विचार कर रही है।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
स्वर्ण कलश के लिए कई दानदाताओं ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से संपर्क किया है। बी.के.टी.सी. मुख्य कार्याधिकारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि केदारनाथ व ईशानेश्वर मंदिर के शीर्ष पर स्वर्ण जड़ित कलश स्थापित किए जाएंगे जिसको लेकर केदारसभा से वार्ता कर आम सहमति ली गई है।