Katra to Haridwar Special Train: रेलवे ने श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से हरिद्वार तक स्पैशल रेलगाड़ी का किया संचालन

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 08:41 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

पठानकोट/लुधियाना/ जैतो (आदित्य, गौतम, पराशर): रेलवे की ओर से सोमवती अमावस्या के अवसर पर रेलयात्रियों को सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने हेतु स्पैशल रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा है। इसमें स्पैशल रेलगाड़ी संख्या-04676 1 सितम्बर को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से शाम 6.10 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 6.30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी। वापसी दिशा में यह स्पैशल रेलगाड़ी (संख्या-04675) 2 सितम्बर को रात्रि 9 बजे हरिद्वार से चलकर अगले दिन सुबह 11.30 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी।
 
मार्ग में उक्त स्पैशल रेलगाड़ी शहीद कप्तान तुषार महाजन (ऊधमपुर), जम्मूतवी, कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला कैंट, यमुनानगर, जगाधरी, सहारनपुर और रुड़की स्टेशनों पर दोनों 
दिशाओं में ठहरेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News