Katra News: प्राचीन भूमिका मंदिर में शाम की आरती श्रद्धालुओं को कर रही है आकर्षित
punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2022 - 10:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
कटड़ा (अमित): शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य पर निजी संस्था बिंग इंडियन पैट्रियोट्स व बारी दार संघर्ष समिति के सौजन्य से कटड़ा के भूमिका मंदिर परिसर में शाम की भव्य आरती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों सहित बाहरी राज्यों से आए श्रद्धालुओं द्वारा भी भाग लिया जा रहा है। नवरात्रों के उपलक्ष्य पर प्रतिदिन शाम के समय आरती के साथ-साथ भूमिका मंदिर परिसर में दिन भर कीर्तन व हवन का भी आयोजन किया जा रहा है। जो कि मंदिर परिसर में पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं।
आपको बता दें कि भूमिका मंदिर की वैष्णो देवी यात्रा में विशेष प्राथमिकता है क्योंकि माता वैष्णो देवी के परम भक्त श्रीधर का निवास भूमिका क्षेत्र में ही था, माता रानी के आदेशानुसार श्रीधर द्वारा भंडारे का आयोजन भी भूमिका मंदिर परिसर में ही किया गया था।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
भूमिका मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले आयोजनों में मानव संमोत्रा, हिमांशु प्रोहित, राजू संमोत्रा, विशाल संमोत्रा सहित शाम सिंह का विशेष योगदान है। इस आयोजन के लिए इस टीम द्वारा पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी। जिसके तहत उक्त क्षेत्र में स्थित नाले के पानी को भी स्टोर किया गया है।
अमित शर्मा
poloelex77@gmail.com