Kashi Vishwanath mandir: महाशिवरात्रि से पहले बाबा विश्वनाथ के द्वार भीड़ अपार

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 08:21 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

वाराणसी (प्रदीप कुमार) : महाशिवरात्रि से पहले ही भगवान शिव की नगरी काशी में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा है। प्रयागराज में महाकुंभ के कारण इस बार कई रिकॉर्ड पहले ही टूट गए हैं। यहां की सड़कों से लेकर गंगा घाट तक आस्था का सैलाब दिखाई दे रहा है। गलियां भी श्रद्धालुओं के कारण जाम हो चुकी हैं। बसों, ट्रेनों ओर अनेक निजी वाहनों से लाखों लोग वाराणसी पहुंचे हैं और विश्वनाथ धाम की ओर रुख किया है। लाखों लोग कई किलोमीटर लंबी कतार में लगकर दर्शन कर रहे हैं तो हजारों बिना दर्शन ही लौट भी रहे हैं। 

काशी विश्वनाथ मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थित गोदौलिया चौराहे से मैदागिन वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। एक छोर से दूसरे छोर तक सिर्फ लोग ही लोग दिख रहे थे। इनमें महिलाओं की तादाद भी बहुत ज्यादा है। हर सेकेंड आठ से दस लोग कर रहे दर्शन : काशी विश्वनाथ मंदिर इन दिनों 22 घंटे तक खुल रहा है। रात में केवल डेढ़ से दो घंटे ही बंद हो पा रहा है। इन 22 घंटों में करीब सात लाख लोग बाबा का दर्शन कर रहे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News