Karwa Chauth se*xual relation: आखिर क्यों करवा चौथ पर नहीं बनाने चाहिए Physical Relation?
punjabkesari.in Friday, Sep 26, 2025 - 03:52 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Karwa Chauth se*xual relation 2025: शास्त्र, ज्योतिष और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से करवा चौथ के दिन शारीरिक संबंध बनाने से मना करते हैं। इस दिन आध्यात्मिक प्रेम, भावनात्मक जुड़ाव और व्रत की शुद्धता बनाए रखना ही शुभ माना गया है। पति-पत्नी चाहें तो अगले दिन व्रत खोलने के बाद सामान्य जीवन व्यतीत कर सकते हैं। आइए जानें क्या है इसके पीछे का कारण-
According to the scriptures, is it right or wrong to have physical relations on Karva Chauth शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ पर शारीरिक संबंध बनाना सही है या गलत
करवा चौथ का व्रत सुहागिन स्त्रियों के लिए सबसे बड़ा व्रत माना गया है। इस दिन स्त्रियां पूरे दिन निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी उम्र और वैवाहिक सुख की कामना करती हैं। धार्मिक ग्रंथों और पुराणों के अनुसार, व्रत के दिन शारीरिक संबंध बनाने की मनाही बताई गई है। इसका कारण यह है कि उपवास और पूजा के समय शरीर और मन दोनों को शुद्ध रखना आवश्यक माना गया है। करवा चौथ की पूजा और निर्जला व्रत को तपस्या के समान कहा गया है। इसलिए इस दिन काम-वासना से दूर रहना शुभ और फलदायी माना जाता है।
Is it right or wrong to have physical relations on Karva Chauth from an astrological point of view ज्योतिषीय दृष्टि से करवा चौथ पर संभोग करना उचित या अनुचित
ज्योतिष के अनुसार करवा चौथ का दिन चंद्रमा और मंगल ग्रह से जुड़ा है। चंद्रमा मन और भावनाओं का कारक है, जबकि मंगल ऊर्जा और कामेच्छा का। व्रत में संयम और शुद्धता रखने से पति-पत्नी के रिश्ते और मजबूत होते हैं। इसलिए ज्योतिषाचार्यों का मानना है कि इस दिन शारीरिक संबंध न बनाकर सिर्फ भावनात्मक जुड़ाव और मानसिक प्रेम पर ध्यान देना चाहिए।
Know from a scientific perspective how appropriate it is to have relations on Karva Chauth वैज्ञानिक दृष्टिकोण से जानें करवा चौथ पर फिजिकल रिलेशन बनाना कहां तक उचित है
व्रत के कारण महिला पूरे दिन बिना पानी और भोजन के रहती है। शरीर में कमजोरी और डिहाइड्रेशन हो सकता है। ऐसे में शारीरिक संबंध बनाने से थकान और स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स भी इस दिन रिलेशन बनाने की सलाह नहीं देते।