Kanya Pujan: आज मनाई जाएगी अष्टमी और नवमी, जानें कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

punjabkesari.in Friday, Oct 11, 2024 - 01:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kanya Pujan 2024: नवरात्रि में कन्या पूजन का बहुत खास और विशेष महत्व है। जिसे कंजक पूजा के नाम से भी जाना जाता है। नवरात्रि की अष्टमी तिथि व नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन करने का विधान है। इस साल कन्या पूजन 11 अक्टूबर 2024, शुक्रवार यानी आज के दिन किया जाएगा। इस बार शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी कन्या पूजन एक ही दिन होगा। कन्या पूजन में 2 से 10 साल तक की कन्याओं को शामिल किया जाता है। मान्यता है कि कन्या पूजन करने से माता रानी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और जीवन में आने वाली हर परेशानी से छुटकारा मिलता है। तो आइए जानते हैं, कन्या पूजन के शुभ मुहूर्त और पूजा विधि के बारे में-

PunjabKesari Kanya Pujan

Kanya Pujan Muhurat 2024 कन्या पूजन मुहूर्त 2024
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह के 4 बजकर 40 मिनट से लेकर सुबह के 05 बजकर 29 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- सुबह के 11 बजकर 43 मिनट से लेकर दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट तक
विजय मुहूर्त- दोपहर के 2 बजकर 03 मिनट से लेकर दोपहर के 02 बजकर 49 मिनट तक
गोधूलि मुहूर्त- शाम के 5 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम के 6 बजकर 19 मिनट तक
सायाह्न सन्ध्या- शाम के 5 बजकर 55 मिनट से लेकर शाम के 7 बजकर 09 मिनट तक

PunjabKesari Kanya Pujan

Kanya Pujan Vidhi कन्या पूजन विधि
कन्या पूजन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करने के बाद साफ-सुथरे वस्त्र धारण करें।
फिर 9 कन्याओं और एक बालक को भोजन के लिए आमंत्रित करें।
इसके बाद सभी कन्याओं के साफ पानी से पैर धोएं और साफ कपड़े पोछकर आसन पर बिठाएं।
अब कन्याओं के माथे पर कुमकुम और अक्षत का तिलक लगाएं और साथ ही हाथ में कलावा बांधें।
इसके बाद कन्याओं को भोग में पूरी, चना, हलवा और नारियल खिलाएं।
फिर अपनी क्षमतानुसार कन्याओं को कोई उपहार दें।
अंत में कन्याओं के पैर छूकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।

PunjabKesari Kanya Pujan


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News