Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा कल से, मीट की दुकानें रहेंगी बंद

punjabkesari.in Sunday, Jul 21, 2024 - 07:12 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

नई दिल्ली (विशेष): सावन का पवित्र महीना 22 जुलाई को शुरू होने के साथ ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो जाएगी। कांवड़ यात्रा 19 अगस्त तक जारी रहेगी और इस दौरान कांवड़िए हरद्विार में गंगा नदी का पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे। हालांकि कुछ कांवड़िए पहले ही हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं। कांवड़ यात्रा वाले रूट समेत उत्तर प्रदेश के कई शहरों में मीट, मछली की दुकानें बंद रखने का फैसला किया गया है।

गौतम बुद्ध नगर में अधिकारियों ने कांवड़ मार्गों पर कम से कम 67 मांस की दुकानों को बंद करने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि, इस दौरान शराब की दुकानें बंद नहीं रहेंगी। उत्पाद शुल्क विभाग ने मार्गों पर 64 दुकानों की पहचान की है जिन्हें चादरों से ढंक दिया जाएगा और एक निश्चित समय के दौरान बिक्री की अनुमति दी जाएगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News