कंजक पूजन के साथ लोगों ने मनाया रामनवमी का पर्व
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 09:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
नई दिल्ली (नवोदय टाइम्स): नवरात्रि के नौवें दिन रविवार को भक्तों ने मां सिद्धिदात्री की पूजा के साथ भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया। राजधानी के प्रमुख मंदिरों में राम भक्तों लंबी कतार देखने को मिली। चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को रामलला का जन्मोत्सव भी मनाया जाता है ।
रामनवमी के अवसर पर राजधानी के मंदिरों में राम भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलीं। साथ ही देवी मंदिरों में दुर्गा के नौवें रूप को पूजा गया, जिन्हें सिद्धिदात्री के नाम से भी जाना जाता है। माना जाता है कि सिद्धिदात्री आध्यात्मिक और ध्यान संबंधी शक्तियों की दाता हैं और उन्हें कमल पर विराजमान दिखाया जाता है। इसके साथ ही, इस दिन की महत्ता महिषासुर के वध से जुड़ी हुई है, जो ‘महानवमी’ के रूप में प्रसिद्ध है। श्रद्धालुओं ने श्रद्धा और भक्ति से पूजा अर्चना की, जबकि कई स्थानों पर कंजक पूजन और धार्मिक आयोजन भी किए गए। गली,सड़क किनारों पर भक्तों स्टॉल लगाकर भोग प्रसाद श्रद्धालुओं में वितरीत किया।