कामिका एकादशी 2022: इस उपाय को करने से मिलेगा विष्णु-लक्ष्मी का आशीर्वाद

punjabkesari.in Sunday, Jul 24, 2022 - 10:28 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

24 जुलाई को श्रावण मास की पहली एकादशी पड़ रही है, जिसे ज्योतिषदृष्टि से बेहद शुभ माना जा रहा है। दरअसल ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस बार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की कामिका एकादशी तिथि पर शुभ संयोग बन रहे हैं जिस कारण इस दिन किया हर शुभ काम लाभ ही लाभ देगा। तो वहीं विष्णु भगवान की आराधना के अलावा इस दिन इन्हें प्रसन्न कर इनकी कृपा के पात्र बनने के लिए जो भी उपाय, मंत्र जाप,अनुष्ठान किए जाएंगे वे सफल होंगे व लाभ देंगे। आज इस शुभ अवसर पर हम आपको बताने जा रहे हैं कामिका एकादशी पर किए जाने वाले खास उपाय जो आपको आज विभिन्न प्रकार के फायदे दिला सकते हैं। तो चलिए जानें क्या है वो खास व सटीक उपाय, जो आपकी परेशानियों को कम करके आपके जीवन को सरल बना सकते हैं। इतना ही नहीं ये उपाय करने से धन से जुड़ी समस्याओं से भी राहत मिलती है। 

PunjabKesari Kamika Ekadashi, Kamika Ekadashi 2022, Sawan Ekadashi, Sawan Month, Sawan 2022, Kamika Ekadashi Upay, Kamika Ekadashi Upay In Hindi, Dharm, Punjab kesari

पहला उपाय धन प्राप्ति और आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए। इसके लिए कामिका एकादशी के दिन पीले रंग का कपड़ा लें। इसमें साबुत हल्दी की गांठ, केसरसे रंगे हुए साबुत चावल और एक चांदी का सिक्का अगर आपके पास चांदी का सिक्का न होतो 2 रुपये का सिक्का लेकर पोटली बना लें और भगवान विष्णु के चरणों मेंअर्पित कर दें। थोड़ी देर वहीं रखे रहने दें और फिर उठाकर पोटली को तिजोरी में रखदें। ऐसा करने से धीरे-धीरे आपको धन की प्राप्ति होने लगेगी। घर की सुख-समृद्धि के लिए। मान्यता है कि तुलसी और एकादशी व्रत दोनों ही भगवान विष्णु को बेहद प्रिय हैं। ऐसे में एकादशी के दिन सुबह-शाम तुलसी के सामने घी का दीपक जलाएं। साथ ही ॐ नमो भगवते नारायणाय  बोलते हुए 11 परिक्रमा करें।याद रखें कल कामिका एकादशी के दिन तुलसी को जल अर्पित नहीं किया जाता। माना जाताहै कि इस दिन तुलसी मां का व्रत होता है तो ऐसी गलती भूलकर भी न करें। कामिका एकादशी के दिन पूजा के समय दक्षिणावर्तीशंख में जल भरकर भगवान विष्णु और देवी लक्ष्मी का जलाभिषेक करें। ऐसा करने से घरमें धन का आगमन होने लगता है।

PunjabKesari Kamika Ekadashi, Kamika Ekadashi 2022, Sawan Ekadashi, Sawan Month, Sawan 2022, Kamika Ekadashi Upay, Kamika Ekadashi Upay In Hindi, Dharm, Punjab kesari

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

PunjabKesari kundlitv

एक और बात आपको बता दें कि पूजा के बाद इस जल कोपरिवार के सब सदस्यों में प्रसाद के रूप में बांट दें। इससे परिवार में चल रहीअनबन दूर होगी।कामिका एकादशी के दिन श्री सूक्त का पाठ जरूरकरें। मान्‍यता है इसके पाठ से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है। और घर में धन की बढ़ोतरी होने लगती है। बताते चलें कि करियर में तरक्की पाने के लिए 11पीपल के पत्ते तोड़कर साफ पानी में धो लें. इसके बाद इन पर हल्दी या केसर से ‘श्रीं’लिखकरइनकी माला बना लें। ये माला  भगवान विष्णुको अर्पित कर दें। ऐसा करने से आपकी धन, करियर, नौकरी संबंधीसभी मनोकामनाएं पूरी हो जाएंगी।शास्त्रों के अनुसार गाय के दूध में केसरमिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करने से वे बेहद प्रसन्न होते हैं और भक्तों की सभीइच्छा पूर्ण करते हैं। इसके अलावा अगर आपको धन लाभ नहीं हो पा रहा है,तो पीले रंग के रेशमी कपड़े में सात हल्दी की गांठ बांधकर केले के पेड़ के नीचे रख रखदें। कुछ दिनों में इसका शुभ परिणाम नज़र आने लगेगा। जो कोई व्यक्ति अपने कर्ज से मुक्ति पाना चाहता हो उसे कामिका एकादशी के दिन पीपल के वृक्ष पर 11 बार कच्चा सूतलपेटते हुए परिक्रमा करें। परिक्रमा पूरी होने के बाद पीपल की जड़ में जल अर्पितकरें और हाथ जोड़कर कर्ज से जल्दी मुक्ति पाने के लिए प्रार्थना करें।
PunjabKesari Kamika Ekadashi, Kamika Ekadashi 2022, Sawan Ekadashi, Sawan Month, Sawan 2022, Kamika Ekadashi Upay, Kamika Ekadashi Upay In Hindi, Dharm, Punjab kesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jyoti

Recommended News

Related News