Kamal Gatte Ke Upay: मनचाही इच्छा पूरी करने के लिए करें कमलगट्टे के ये उपाय

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 08:06 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kamal Gatte Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में कमलगट्टे का बहुत महत्व माना गया है। धन प्राप्ति के लिए हर कोई तरह तरह के टोटके अपनाता है। ज्योतिष शास्त्र में हर परेशानी को दूर करने के लिए कोई न कोई उपाय बताएं गए हैं। कमलगट्टा भी इन्हें में से एक है ये कमल के पौधे से निकलता है। हिंदू धर्म में कमल के फूल का बहुत महत्व है। कमल पुष्प के बीजों की माला को कमल गट्टे की माला कहा जाता है। शास्त्रों के अनुसार, कमलगट्टे की माला हर घर में अवश्य रखनी चाहिए। इससे धन, ऐश्वर्य व सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Kamal Gatte Ke Upay

कमलगट्टे की माला को धारण करने से मां लक्ष्‍मी की विशेष कृपा बरसती है। अगर आप पैसा कमाने की इच्‍छा रखते हैं, तो  कमलगट्टे की माला से अवश्‍य ही लाभ होगा। कहते हैं कि कमल के पांचों अंगों में देवी कमला का वास होता है। देवी कमला को कमल का हर एक अंग प्रिय है लेकिन इन्हें सर्वाधिक प्रिय है कमल का बीज अर्थात कमल गट्टा। माना जाता है जो भी इंसान कमलगट्टे की माला धारण करता है। उसे कभी भी धन की कमी नहीं होती। कमलगट्टे की माला पहनने के कुछ नियम भी हैं, जिनके बिना ये उतना फलदायी साबित नहीं होता। तो आइए जानते हैं धन की देवी को प्रिय कमलगट्टे से जुड़े कुछ उपाय और इससे होने वाले चमत्कारिक फायदे के बारे में-

PunjabKesari Kamal Gatte Ke Upay

कमलगट्टे की माला धारण करने के लिए शुक्रवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद 108 बार “ॐ श्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै” का जाप करके फिर इस माला को धारण करना चाहिए। वहीं 108 कमल गट्टों की माला लक्ष्मी जी पर चढ़ाने से व्यक्ति को स्थिर लक्ष्मी प्राप्त होती है।

21 दिन तक 108 कमलगट्टों की आहुती यज्ञ में देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होता है और धन संबंधी समस्याएं समाप्त हो जाती है। साथ ही दुकान में कमल गट्टे की माला बिछाकर उसके ऊपर भगवती लक्ष्मी का चित्र स्थापित किया जाए तो व्यापार अच्छा चलता है।

मां लक्ष्मी के चित्र पर कमल गट्टे की माला पहना कर पूजा करने से हमेशा सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है। इसी के साथ प्रत्येक शुक्रवार को 108 कमल गट्टे के बीज की आहुति देने से भी दरिद्रता हमेशा के लिए चली जाती है।

कमल गट्टे की माला से ‘’श्री जगतप्रसूते नम:’’ मंत्र का जाप करें, इससे अटूट संपत्ति प्राप्त होती है। वहीं, घी में कमल गट्टे मिलाकर मां लक्ष्मी को भोग लगाने से व्यक्ति राजा जैसा जीवन जीता है यानि कि इंसान के जीवन में किसी भी चीज की कमी नहीं रहती।

PunjabKesari Kamal Gatte Ke Upay

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sarita Thapa

Related News