Kalashtami Vrat 2024: परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए आज का दिन है बेहद खास, इस तरह करें भैरों बाबा की पूजा

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 07:49 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Kalashtami Vrat 2024: हिन्दू धर्म में बहुत से व्रत और त्यौहार मनाए जाते हैं। हर पर्व का अपना ही एक महत्व होता है। इन्ही में से एक है कालाष्टमी का व्रत। मुख्य रूप से आज के दिन भोलेबाबा के अवतार रौद्र रूप भैरों बाबा की पूजा होती है। इस व्रत को महीने में एक बार रखा जाता है और फरवरी माह में ये व्रत 2 फरवरी यानि की आज रखा जाएगा। वैसे तो भैरव बाबा के तीन रूप हैं- काल भैरव, बटुक भैरव और रूरू भैरव। आज के दिन काल भैरव की पूजा करने का विधान है। इस व्रत को करने से व्यक्ति के जीवन से सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं और मनचाही मनोकामना भी पूर्ण होती है। तो चलिए सबसे पहले जानते हैं मुहूर्त फिर जानते हैं कुछ अचूक उपाय।

PunjabKesari Kalashtami Vrat

Kalashtami fast auspicious time कालाष्टमी व्रत शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- 2 फरवरी को सुबह 05 बजकर 24 मिनट से सुबह 06 बजकर 17 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त- 2 फरवरी को  दोपहर 12 बजकर 13 मिनट से दोपहर 12 बजकर 57 मिनट तक
निशिता काल पूजा मुहूर्त- 2 फरवरी को देर रात 12 बजकर 8 मिनट से रात के 1 बजकर 1 मिनट तक

Kalashtami Vrat 2024: परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए आज का दिन है बेहद खास, इस तरह करें भैरों बाबा की पूजा

आज का पंचांग- 2 फरवरी, 2024

आज का राशिफल 2 फरवरी, 2024- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 2 फरवरी - कह दूं तुम्हें या चुप रहूं दिल में मेरे आज क्या है  

Tarot Card Rashifal (2nd February): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

Magh Shivratri: इस दिन रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि का व्रत, सिद्धि योग में भगवान शिव की पूजा करने से मिलेगा दोगुना फल

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

Vastu Tips: घर में फ्लोटिंग शेल्फ बनवाते समय इन नियमों का रखें ध्यान, Negative Vibes से मिलेगा छुटकारा

Do this work today आज करें ये काम
सबसे पहले को स्नान-ध्यान करने के बाद भगवान काल भैरव को नीले रंग के भूल अर्पित करें। इसके बाद पूजा के समय गुलाल और चावल चढ़ाएं।

जीवन में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए आज के दिन मंदिर में काजल दान करें। इसके अलावा कपूर का दान करना भी बहुत शुभ माना जाता है।

अगर आपके जीवन में किसी तरह का भय है तो आज के दिन भैरव मंदिर में जाकर भगवान भैरव को चमेली का तेल चढ़ाएं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से भगवान भैरों तो प्रसन्न होते ही हैं और साथ में आपको भय से मुक्ति देते हैं।

ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार काल भैरव को नींबू की माला बहुत प्रिय है। ऐसे में अगर आज के दिन ये काम किया जाए तो इनके साथ भोलेबाबा का भी आशीर्वाद प्राप्त होता है क्योंकि भैरों बाबा भोलेबाबा के भी अवतार हैं। उनको माला पहनाने के बाद इन मंत्रों का जाप करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है।

PunjabKesari Kalashtami Vrat

Mantras

ॐ ह्रीं बं बटुकाय मम आपत्ति उद्धारणाय। कुरु कुरु बटुकाय बं ह्रीं ॐ फट स्वाहा

ओम भयहरणं च भैरव

ॐ ब्रह्म काल भैरवाय फट

ॐ नमः शिवाय

PunjabKesari Kalashtami Vrat

आज के दिन काल भैरव की चालीसा का पाठ करने से हर काम में सफलता प्राप्त होती है और बुरी एनर्जी भी आपसे दूर रहती है।

अधूरी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए भैरों बाबा के मंदिर में अपनी इच्छा मांगते हुए मंदिर की 21 परिक्रमा करनी चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Recommended News

Related News