कालाष्टमी 2019 : इन आसान मंत्रों के जाप से कर सकते हैं काल भैरव को प्रसन्न

punjabkesari.in Wednesday, Apr 24, 2019 - 02:24 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
जैसे कि आप सब जानते हैं कि अप्रैल की 26 को कालाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन देवों के देव महादेव के रुद्र रूप के काल भैरव की आराधना की जाती है। शास्त्रों के अनुसार काल भैरव भगवान शिव के क्रोध से उत्पन्न हुए थे जिस कारण इन्हें इनका रूद्र रूप माना जाता है।  ज्योतिष के अनुसार काल भैरव अष्टमी के दिन इनकी हर तरह से की गई पूजा जिंदगी के तमाम संकटों से मुक्ति दिलाती है। आज हम आपको कुछ ऐसा ही बताने वाले हैं, जिसे करने में आपको बहुत मेहनत भी नहीं करना पड़ेगी परंतु आपको उसका संपूर्ण फल मिलेगा। हम बात कर रहे हैं इस दिन उच्चारण किए जाने वाले बेहद खास मंत्रों के बारे में जिनका जाप करना बहुत ही आसान है।
PunjabKesari,  Kalashtami Special 2019, Kaal Bhairav, Kaal Bhairav Pujan, Kaal Bhairav Pujan Mantra
ज्योतिष के अनुसार खास बाबा भैरव के इन मंत्रों का जाप खास तौर पर भैरवाष्टमी के दिन करना चाहिए। इससे व्यापार-व्यवसाय, शत्रु पक्ष से आने वाली परेशानियां, विघ्न-बाधाएं, कोर्ट-कचहरी और निराशा आदि से मुक्ति मिलती है।

- 'ॐ कालभैरवाय नम:।'

- 'ॐ भयहरणं च भैरव:।'

- 'ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्‍।'

- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:।'
PunjabKesari, Kalashtami Special 2019, Kaal Bhairav, Kaal Bhairav Pujan, Kaal Bhairav Pujan Mantra
- 'ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरू कुरू बटुकाय ह्रीं।'

मान्यता है कि ऊपर दिए गए सभी मंत्र चमत्कारिक रूप से सिद्धि प्रदान करते हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News