2nd Bada Mangal: सिर्फ मंदिर में नहीं... इन जगहों पर भी जलाएं दीपक, मिलेगा हनुमान जी का अद्भुत आशीर्वाद

punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 06:29 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

2nd Bada Mangal: हर साल ज्येष्ठ माह में मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित होता है, जिसे बड़ा मंगल कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से उत्तर भारत, खासकर लखनऊ और उसके आसपास के क्षेत्रों में बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव से मनाया जाता है। वर्ष 2025 में दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को पड़ रहा है। इस पावन दिन पर हनुमान जी की आराधना करके भक्तजन उनके आशीर्वाद से अपने जीवन के संकटों से मुक्ति पाने की कामना करते हैं। इस दिन एक खास परंपरा है  घर के विशेष स्थानों पर दीपक जलाना। ऐसा माना जाता है कि इन स्थानों पर दीपक जलाने से घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और सुख-समृद्धि का वास होता है। आइए जानते हैं, किस स्थान पर दीपक जलाने से कौन सा लाभ मिलता है।

PunjabKesari 2nd Bada Mangal

मुख्य द्वार पर दीपक
मुख्य द्वार को घर का प्रवेश द्वार माना जाता है, जहां से ऊर्जा का प्रवेश और निकास होता है। ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार, बड़े मंगल के दिन मुख्य द्वार पर सरसों के तेल या देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। इससे नकारात्मक शक्तियां दूर रहती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। दीपक को शाम के समय जलाएं और उसके पास लाल फूल या रोली रखें। इससे हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।

पूजा स्थल पर दीप
हर घर में एक पूजा स्थान होता है, जो आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र होता है। बड़े मंगल के दिन पूजा स्थान पर दीपक जलाकर हनुमान जी की आरती करें और उन्हें गुड़-चना या बूंदी का भोग लगाएं। इस दिन हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण का पाठ करने से विशेष लाभ मिलता है। दीपक जलाते समय ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करें। इससे मानसिक शांति मिलती है और भय, रोग व संकट दूर होते हैं।

PunjabKesari 2nd Bada Mangal

रसोई घर में दीपक
रसोई घर अन्न और पोषण का स्थान होता है। बड़े मंगल के दिन रसोई में दीपक जलाने से घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती। यह परिवार की समृद्धि और स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी माना जाता है। दीपक के साथ तुलसी के पत्ते या थोड़ा सा गुड़ भी रखें। इससे गृहलक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और घर में धन-धान्य की वृद्धि होती है।

घर की उत्तर-पूर्व दिशा में दीपक
उत्तर-पूर्व दिशा (ईशान कोण) को घर की सबसे पवित्र दिशा माना जाता है। यह स्थान सकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह का केंद्र होता है। बड़े मंगल के दिन इस दिशा में दीपक जलाने से मानसिक तनाव कम होता है और परिवार के सदस्यों में आपसी प्रेम बढ़ता है। यदि इस दिशा में जल का स्थान है, तो वहां दीपक जलाना और भी शुभ होता है।

PunjabKesari 2nd Bada Mangal


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News