Kaal Purush Kundli : क्यों तुला राशि वालों को उच्च ग्रह भी शुभ फल नहीं करते ?
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 10:08 AM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Kaal Purush Kundli : आज बात करेंगे तुला राशि के जातकों के बारे में कि उच्च ग्रह के शुभ फल इन्हें क्यों नहीं मिलते ? तो आज जानेंगे की ऐसी क्या वजह है ? जिस वजह से तुला राशि के जातकों को अच्छे ग्रह के भी बढ़िया फल नहीं मिलते। तुला राशि एक ऐसी राशि है जिसमें सारे ग्रह नीच का काम करते हैं। जब भी किसी की कुंडली देखी जाती है तो उसमें कालपुरुष का भी बहुत ध्यान दिया जाता है। अगर ऐसा न किया जा जाए तो कैलकुलेशन गड़बड़ा जाती है। मान लीजिए गुरु आपकी कुंडली में उच्च भाव में हैं लेकिन कालपुरुष की कुंडली में गुरु नीच का प्रभाव देना शुरू कर देते हैं। इस कारण गुरु के कभी-कभी बढ़िया फल नहीं मिलते।
शनि उच्च के भी होते हैं और योगा कारक ग्रह भी होते हैं। शनि की मूलत्रिकोण राशि पांचवें भाव में पड़ी हुई है और एक राशि केंद्र में पड़ी है। यदि शनि लग्न में हैं तो कालपुरुष की कुंडली में ये नीच के हो जाते हैं। सूर्य आपकी कुंडली में ग्यारहवें भाव के स्वामी हैं यहां से तरक्की देखी जाती है लेकिन ये नीच के हो जाते हैं।
मंगल यहां पर उच्च के हो जाते हैं चौथे भाव में। एक धन स्थान के स्वामी हैं और एक सप्तम भाव के। बुध आपकी कुंडली में नीच के पड़े हुए हैं। इसके बढ़िया फल नहीं मिलेंगे। चंद्रमा आपकी कुंडली में उच्च के हो जाएंगे और इसी के साथ ये नीच का प्रभाव करने लग जाएंगे। शुक्र काल पुरुष की कुंडली में नीच के हो जाते हैं। ये सिर्फ तुला लग्न में ही होता है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728