महंगे रत्न नहीं ये सरल उपाय करेंगे ग्रह दोष खत्म
punjabkesari.in Sunday, Aug 25, 2019 - 12:58 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
कुंडली के ग्रह दोषों को शांत करने के लिए ज्योतिष और लाल किताब में कई तरह के उपाय बताए गए हैं | जिनमें से एक उपाय रत्न धारण करना भी बताया जाता है | लेकिन अगर मनुष्य अमूल्य रत्न धारण करने में सक्षम नहीं है तो कुछ ऐसी जड़ी बूटियां हैं जो जातक के लिए कारगर सिद्ध हो सकती हैं | बता दें कि हर ग्रह के लिए एक-एक जड़ी-बूटी बताई गई है|. ज्योतिषों की मानें तो विधि-विधान से धारण की गई जड़ी भी रत्न के समान ही फलकारक होती है |
अनिष्ट ग्रहों की शांति के लिए जड़ी
सूर्य पीड़ाकारक हो तो बेलपत्र की जड़ गुलाबी डोरे में रविवार को धारण करें।
चंद्र पीड़ाकारक हो तो क्षीरणी(खिरनी) की जड़ सफ़ेद डोरे में धारण करें।
मंगल पीड़ाकारक हो तो अनन्तमूल की जड़ लाल डोरे में मंगलवार को धारण करें।
बुध पीड़ाकारक हो तो विधारा की जड़ हरे डोरे में बुधवार को धारण करें।
गुरु पीड़ाकारक हो तो केले की जड़ पीले डोरे में गुरूवार को धारण करें।
शुक्र पीड़ाकारक हो तो सरपंखा या सरकंडे की जड़ सफेद डोरे में शुक्रवार को धारण करें।
शनि पीड़ाकारक हो तो बिच्छू की जड़ काले डोरे में शनिवार को धारण करें।
राहु पीड़ाकारक हो तो सफेद चंदन नीले डोरे में बुधवार को धारण करें ।
केतु पीड़ाकारक हो तो असगंध की जड़ आसमानी डोरे में गुरूवार को धारण करें ।