पैसे की किल्लत ने कर रखा है परेशान तो ये उपाय आपके लिए हैं!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2019 - 04:36 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
जैसे कि हम आपको बता चुके हैं कि हिंद धर्म में प्रत्येक देवी-देवता की पूजा के लिए अलग-अलग दिन निश्चित है। बुधवार का दिन भगवान गणेश जी को समर्पित माना जाता है। इस दिन इनकी पूजा विशेष फल प्रदान करती है। धार्मिक शास्त्रों के साथ-साथ ज्योतिष शास्त्र में भी इनकी पूजा के कई फायदे बताए गए हैं। आज हम आपको भगवान गणेश के ही कुछ खास उपाय व मंत्र बताने जा रहा हैं जिससे आपके लाइफ में चल रही पैसों की किल्लत तो दूर होगी साथ ही साथ बुद्धि के प्रदाता भगवान गणेश आपकी बुद्धि और प्रगाढ़ करेंगे। इससे आपको जीवन के हर क्षेत्र में आसानी से तरक्की मिलेगी साथ ही बुद ग्रह के बुरे प्रभावों से मुक्ति मिलती है।
PunjabKesari, Dharam, Lord Ganesh, Sri Ganesh, Lord Ganesha, गणेश जी, भगवान गणेश, गणेश जी उपाय, गणेश जी मंत्र, Wednesday Ganesh Upay in hindi, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi
बता दें पुराणों में भोलेनाथ के पुत्र भगवान गणेश को बुद्धि के देवता माना जाता है। कहा जाता है जिस पर गणपति प्रसन्न होते है उसकी बुद्धि का विकास होता है तथा सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धार्मिक कार्यों में भी सबसे पहले इनका आवाह्न किया जाता है उसके बाद किसी और देवता का। इन्हें सारे दुखों और कष्ट को हरने वाले देवता कहा जाता।

तो आइए जानते हैं इनसे संबंधित खास उपाय व मंत्र-
गणपति को सिंदूर ज़रूर अर्पित करें, मान्यता है कि इन्हें सिंदूर चढ़ाने से सारी परेशानियां दूर होती हैं।

इस दिन गाय को हरी घास खिलाना भी लाभकारी माना जाता है। कहा जाता है इससे से गणपति की कृपा प्राप्त होती है।
PunjabKesari, Dharam, Lord Ganesh, Sri Ganesh, Lord Ganesha, गणेश जी, भगवान गणेश, गणेश जी उपाय, गणेश जी मंत्र, Wednesday Ganesh Upay in hindi, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi
जिस व्यक्ति की कुंडली में बुध से संबंधित कोई दोष न हो तो उसे बुधवार के दिन किसी ज़रूरतमंद को मूंगदाल दान करनी चाहिए।

बुधवार के दिन भगवान गणेश को दूब अर्पित करते हुए निम्न मंत्र का जाप करना चाहिए।
“श्री गजानन जय गजानन”

इन सबके अलावा बुधवार के दिन गणेश जी को मोदक का भोग ज़रूर लगाएं तथा पंच अमृत अर्पित करते समय श्री महागणपति प्रणव मूलमंत्र का जाप करें- “ॐ गं ॐ”

इस दिन घर में सफ़ेद रंग के गणपति की स्थापना करें। माना जाता है इससे सभी तरह की तंत्र शक्तियों का नाश होता है।

घर से नकारात्मक शक्तियों से दूर रखने के लिए घर के मुख्य द्वार पर गणपति का चित्र लगाएं।
PunjabKesari, Dharam, Lord Ganesh, Sri Ganesh, Lord Ganesha, गणेश जी, भगवान गणेश, गणेश जी उपाय, गणेश जी मंत्र, Wednesday Ganesh Upay in hindi, Mantra Bhajan Arti, Vedic Mantra In Hindi, Mantra Ucharan In Hindi
इसके अतिरिक्त घर में पैसों की किल्लत हो तो बुधवार को गणपति गणेश को घी और गुड़ चढ़ाएं। बाद में गणेश को चढ़ाए इसी घी और गुड़ को गाय को खिलाएं। मान्यता है ऐसा करने से घर में धन-दौलत की कमी नहीं रहती।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News