Kundli Tv- क्या आपके हाथ में है IAS बनने वाली ये रेखा?
punjabkesari.in Saturday, Sep 22, 2018 - 11:11 AM (IST)
ये नहीं देखा तो क्या देखा (देखें Video)
सरकारी नौकरी के नाम पर हर किसी के मन में लड्डू फूटने लगते हैं। आजकल के समय में शायद ही एेसा कोई व्यक्ति होगा जो सरकारी नौकरी पाने की इच्छा न रखता हो। क्योंकि एेसा माना जाता है सरकारी नौकरी से किसी भी आम इंसान का जीवन सुरक्षित हो जाता है, लेकिन बहुत से एेसे लोग जिनकी लाख कोशिशों के बाद भी उनका ये सपना साकार नहीं हो पाता। तो क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आपका सरकारी नौकरी पाने का सपना पूरा होगा या नहीं। हस्तरेखा ज्योतिषियों के अनुसार कुछ एेसे योग बताए गए हैं, जिनसे ये पता लगाया जा सकता है कि व्यक्ति को सरकारी मिलने के योग हैं या नहीं।

इस बात का ध्यान रखें कि लड़कों क दाएं हाथ और लड़कियों के बाएं हाथ का अध्ययन मुख्य रूप से किया जाना चाहिए।
जिस किसी की हथेली में सूर्य पर्वत यानि रिंग फिंगर का नीचे वाला हिस्सा उभरा हुआ हो और इस पर्वत पर एक सीधी रेखा बिना किसी रुकावट की हो तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं अधिक रहती हैं।

जिन लोगों की हथेली में गुरु पर्वत यानि इंडेक्स फिंगर के नीचे से सूर्य पर्वत से चलकर कोई रेखा आ रही हो तो ये भी अच्छी नौकरी मिलने का शुभ संकेत है।

अगर किसी की हथेली में गुरु पर्वत उठा हुआ हो और उस पर बहुत सी सीधी रेखाएं हैं तो ऐसे लोगों को भी सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं काफी अधिक रहती हैं। अधिकतर लोग आईएएस ऑफिसर भी बनते हैं और खूब नाम व शोहरत कमाते हैं।

जिस की हथेली में भाग्य रेखा से कोई शाखा निकल कर गुरु पर्वत की ओर जा रही हो, एेसे लोग बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं। ऐसे व्यक्ति को सरकारी नौकरी में ऊंचा पद मिल सकता है।
अगर किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से निकलकर कोई शाखा सूर्य पर्वत की ओर जाती है तो यह भी शुभ संकेत है। ऐसे व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में लाभ मिल सकता है।

आपको बता दें कि हस्तरेखा में हथेली की बनावट व सभी रेखाओं का गहराई से अध्ययन किया जाना चाहिए। यहां बताए गए योग अन्य रेखाओं और हथेली की बनावट के आधार पर बदल सकते हैं।
Kundli Tv- नमकीन चीज़ों में लग रहीं हैं चीटियां तो घर में आने वाला है ये खतरा (देखें Video)
